Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

फिल्मी अंदाज में व्यापारी को किया किडनैप, खुद को बताया क्राइम ब्रांच अधिकारी

0

नई दिल्ली के हरि नगर इलाके में चार बदमाशों द्वारा खुद को क्राइम ब्रांच से बताकर एक बिजनेसमैन को पहले अगवा किया और फिर उन्हें घंटो तक सड़कों पर घुमाते रहे। इसके बाद उन्हें अगवा कर लिया गया और रिश्तेदारों से 25 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई। इसी बीच जब अमन नामक बिजनेसमैन के एक दोस्त तक अपहरण की बात पहुंची तो उन्होंने रात करीब पौने 10 बजे पुलिस को कॉल की गई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और रकम देने के बहाने अपहरणकर्ताओं को बुलाया गया। इस बीच एक बदमाश पकड़ा गया और तीन की तलाश जारी है। डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार सूचना मिलते ही राजौरी गार्डन के एसीपी राम सिंह की देखरेख में एसएचओ हरि नगर विजेंदर सिंह, चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह, एसआई आई जब्बू राम, एएसआई मांगेराम, सुबोध, हेड कॉन्स्टेबल जुगल किशोर, कांस्टेबल गिरिराज और दीपक की टीम बनाई गई। टीम ने तुरंत टेक्निकल सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन का पता किया। अमन के दोस्त से अपहरणकर्ताओं का संपर्क करवाया गया और फिरौती की रकम धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास देने की बात तय हुई। रात करीब 10:30 बजे के बाद जैसे ही अपहरणकर्ता अमन को लेकर कैश लेने के लिए पहुंचे तो अलर्ट पुलिस टीम ने एक को दबोच लिया। अमन को भी उसके कब्जे से छुड़ा लिया गया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी बदमाश भागने में कामयाब हो गए। आरोपी का नाम हरिपाल है, जो नगली डेरी नजफगढ़ का रहने वाला है। उसके बाकी तीन साथियों के बारे में पुलिस को पता चल गया है। उनके नाम अजय त्रिपाठी, दूसरा मनी और तीसरा रेड्डी है। पुलिस टीम अब हरिपाल से पूछताछ के आधार पर भागे हुए तीनों साथियों की तलाश कर रही है। पूछताछ में पता चला कि अजय त्रिपाठी का कॉल सेंटर का बिजनेस है। उसे अमन के बारे में जानकारी मिली थी कि वह सोशल साइट बिजनेस करता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?