Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

2018-19 में कॉरपोरेट घरानों से राजनीतिक दलों को मिले 876 करोड़, सबसे ज्यादा भाजपा को

कॉरपोरेट और व्यापारिक घरानों ने विभिन्न राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 876 करोड़ रुपये दान किए थे। यह जानकारी चुनाव अधिकार समूह एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) द्वारा कराए गए एक अध्ययन में गुरुवार को सामने आई। इस अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार इस तरह का सबसे ज्यादा दान भारतीय जनता पार्टी को मिला और दूसरे स्थान पर कांग्रेस रही। 

एडीआर ने कहा कि भाजपा को जहां 698 करोड़ रुपये तो कांग्रेस को 122.5 करोड़ रुपये मिले। एडीआर ने यह जानकारी भारतीय चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए एक डाटा का उल्लेख करते हुए की। इसके तहत सभी दलों को एक वित्तीय वर्ष में 20 हजार रुपये से अधिक के दान पर दाता और दान की जानकारी सार्वजनिक करनी होती है।   
रिपोर्ट के अनुसार कॉरपोरेट और व्यापारिक घरानों ने कुल मिलाकर 876.10 करोड़ रुपये का दान विभिन्न राजनितिक दलों को दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह राशि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को मिले कुल दान का 92 फीसदी है।

इसके अनुसार, ‘पांच राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में से, भाजपा को 1573 कॉरपोरेट घरानों से सर्वाधिक 698.082 करोड़ रुपये का दान मिला। इसके बाद कांग्रेस रही, जिसे 122 कॉरपोरेट घरानों से 122.5 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ। इसके अलावा एनसीपी को 17 कॉरपोरेट घरानों से 11.345 करोड़ रुपये मिले।’

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?