0 से 12 महीने के बच्चे को क्यों जरूरी होता है विटामिन D का ड्रॉप पीलाना
विटामिन डी आपके बच्चे की हड्डियों (bone health) के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. इसके अलावा भी कई लाभ हैं जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
जब आप अपने न्यू बॉर्न बेबी के लिए शॉपिंग लिस्ट (new born bay shopping list) तैयार करें तो विटामिन डी ड्रॉप (vitamin d drop) को शामिल करना न भूलें. क्योंकि विटामिन डी आपके बच्चे की हड्डियों (bone health) के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. इसके अलावा भी कई लाभ हैं जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. एक्सपर्ट से जानिए क्या बच्चे को लेटकर दूध पिलाने से दूध कान में चला जाता है?
नवजात शिशु के लिए विटामिन डी ड्रॉप क्यों जरूरी है
– मां के दूध में विटामिन D की मात्रा कम होती है. इसलिए बच्चे के बेहतर विकास के लिए विटामिन डी ड्रॉप पीलाना जरूरी है. इससे बच्चों को रिकेट्स की बीमारी का भी खतरा कम होता है.
– वहीं, इस ड्रॉप को पीलाने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity booster) भी मजबूत होती है. इससे बच्चा बार-बार बीमार नहीं पड़ता है.
– इसके अलावा विटामिन डी ड्रॉप पीलाने से बच्चों की हड्डियां और दांत, दोनों ही मजबूत होते हैं. इस ड्रॉप को पीलाने से शरीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस को अवशोषित करने में मदद मिलती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.