Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एडवोकेट डॉ. नूपुर धमीजा को मिला इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड 2021

सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और नारी शक्ति एक नई पहल ngo की संस्थापक डॉक्टर नूपुर धमीजा को International Prestigious Award 2021 से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड WAC people council (वर्ल्ड अगेंस्ट करप्शन) और WAC ग्लोबल वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने आयोजित किया ये संस्था दिमागी तौर पर अस्वस्थ बच्चो को ठीक करने के लिए चाइल्ड परिन gym भी चलाती है और इतना ही नहीं WAC के द्वारा WAC बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, WAC ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, गाँधी रत्न अवार्ड WAC आइकॉन अवार्ड भी दिए जाते है इसी श्रेणी में International Prestigious Award 2021 का आयोजन भोपाल में हुआ जिसमे वर्ल्ड के सिर्फ 6 लोगो को ये सम्मान दिया गया और मुझे ये कहते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है की भारत से भी एक सदस्य को ये सम्मान मिला जिनका नाम है अधिवक्ता डॉक्टर नूपुर धमीजा जो की लगातार नारियो के हक़ और उनके खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठातीं है और बहुत सी महिलाओ को न्याय दिलाने में कामयाब भी हुई। डॉ. नूपुर धमीजा के साथ नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एहतेशाम हाश्मी ने प्राप्त किया।। नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की डायरेक्टर व फाउंडर नूपुर धमीजा को यह आवार्ड समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। इनकी संस्था बलात्कार पीड़ित नबालिकों को इंसाफ दिलाने का काम करती है। संस्था द्वारा ऐंसी पीड़ित युवतियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।लीड दिल्ली की पूरी टीम की तरफ से आपको बधाई और ईश्वर से कामना करते है आप इसी प्रकार भारत का नाम रोशन करती रहे। यह अवार्ड डब्ल्यू ए सी इंडिया संस्था के संस्थापक डॉ विजय बजाज एवं डॉ ज्योति बजाज के द्वारा दिया गया कार्यक्रम में अभिनेता राजीव वर्मा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली वाइस चेयरमैन डॉ भरत पाठक, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, अभिनेता कुणाल सिंह राजपूत मौजूद रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?