Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव: टेढ़ेश्वर धाम सरकार के भव्य आयोजन में गुरु भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।
राजधानी दिल्ली स्थित श्री रविदास मंदिर, गोविंदपुरी में श्री टेढ़ेश्वर धाम सरकार के तत्वावधान में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का अत्यंत दिव्य और भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर श्री पीठाधीश्वर संत एकनाथ जी महाराज की पावन उपस्थिति ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और भक्तिमय प्रस्तुति से हुई, जिसने श्रद्धालुओं को गुरु महिमा की गहराई से परिचित कराया। संत एकनाथ जी महाराज ने गुरु परंपरा, भारतीय संस्कृति और धर्म के मूल्यों पर सारगर्भित विचार रखते हुए समाज को भाईचारे, समरसता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

गुरु पूर्णिमा जैसे पावन दिन पर आयोजित इस समारोह में नारी शक्ति और सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत हुआ। किन्नर अखाड़े की प्रमुख महंत जयन्ती ठाकुर को संत एकनाथ जी महाराज ने विशेष रूप से मंच पर सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल उनके सामाजिक कार्यों की सराहना थी, बल्कि समावेशी समाज की दिशा में एक सशक्त संकेत भी।

कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गुरु पूजन, आरती और प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालु भावविभोर होकर गुरु चरणों में समर्पित होते दिखे। पूरे परिसर को फूलों, दीपों और आध्यात्मिक ध्वनियों से सजाया गया था, जिससे एक दिव्य अनुभूति का संचार हुआ।

संत एकनाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि — “जिसने अपने जीवन में गुरु का मान किया, उसने स्वयं को ईश्वर से जोड़ने का मार्ग पा लिया। गुरु सिर्फ नाम नहीं, वह एक दिव्य शक्ति है, जो अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाती है।”

टेढ़ेश्वर धाम सरकार द्वारा आयोजित यह महोत्सव केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह भारतीय सांस्कृतिक चेतना, संत परंपरा और गुरु भक्तों के सामूहिक भाव का महान संगम बन गया।

इस आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं, साधु-संतों, किन्नर अखाड़ा प्रतिनिधियों, पत्रकारों व युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एकता और आस्था का सुंदर संदेश दिया।

श्री टेढेश्वर धाम सरकार के सेवादार जैसे :- अवनीश राठौर , आकाश राठौर , मोहित माही , हर्ष , रवि चौहान , नीकेता , मनजीत सिंह , जीतू , राजकुमार , राहुल खन्ना का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?