पार्किंग में खड़ा था ई-रिक्शा, पहुंचते ही ड्राइवर की करंट लगने से मौत, दिल्ली के हर्ष विहार से आई दर्दनाक खबर
नई दिल्ली के हर्ष विहार में एक ई-रिक्शा ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक दीपू की बॉडी पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दी गई है। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज किया है और पार्किंग का इंस्पेक्शन करवाया है।
नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक ई-रिक्शा ड्राइवर की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक दीपू (30) की बॉडी परिजनों को सौंप दी है। हर्ष विहार थाने में लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ई-रिक्शा पार्किंग का इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर से इंस्पेक्शन करवाया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम समेत सभी रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आ सकेगी।
दीपू परिवार के साथ हर्ष विहार के प्रताप नगर में रहते थे। फैमिली में पत्नी, छह साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। परिजनों का कहना है कि दीपू गुरुवार दोपहर को एक ई-रिक्शा की पार्किंग में थे। इसी दौरान उन्हें करीब 1:30 बजे करंट लगने की बात सामने आई है। अचेत हालत में उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दे दिया। पुलिस ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब पार्किंग और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि सबोली एक्सटेंशन स्थित पार्किंग एक मकान के ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में बनाई गई है। इसमें चार्जिंग के पॉइंट्स भी बने हुए हैं। मालिक के तौर पर हीरा सिंह का नाम सामने आया है। पुलिस ने फिलहाल लापरवाही से मौत समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है कि पार्किंग अवैध रूप से चल रही थी, जिसमें डोमेस्टिक मीटर से कमर्शल चार्जिंग हो रही थी। दीपू की मौत से पत्नी और दोनों बच्चों के आगे खाने-पीने और पढ़ाई जारी रखने का संकट खड़ा हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.