Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल

एशिया का सबसे बड़ा
हॉस्पिटल

*अहमदाबाद गुजरात में हार्ट का
बहुत ही बड़ा हॉस्पिटल “यू. एन. मेहता हॉस्पिटल” खुल गया है!

यहां 7 दिन हो गये है 15 हजार रुपये सिर्फ खर्च करके मात्र 7 लाख का इलाज हो गया है।
ECG फ्री,
ECO मात्र 300 रु,
एन्जॉयोग्राफ़ी 6000 रु
आदि……

यहां पर हार्ट के बहुत बड़े बड़े डाक्टर है,जिस किसी को भी सभी जगह से मना कर दिया हो,वो एक बार यहां आकर देखे,बीजेपी सरकार के सहयोग से मानवता की खातिर यह हास्पीटल खौला गया है।

यहां पर मोजूदा भारत सरकार आयुष्मान कार्ड भी चलता है
सभी जाँच सभी टेस्ट भी नामिनल रेट पर होती है।

यहां पर सोने के लिए हॉस्पिटल मे ही जगह है, और हर समय भोजन की भी बिल्कुल फ्री व्यवस्था है।

दोनो टाइम सुबह 11 बजे संस्था की गाड़ी आती है ओर 1 बजे भी आती है ओर शाम को साढ़े 5 बजे फिर खाने की गाड़ी आती है, ये सभी खाना फ्री मे देती है, उसके आलावा यहां केंटीन भी है जिसमे 50 रु थाली खाना मिलता है, और हॉस्पिटल के बहार अन्नपूर्णा भवन है,जहा 35 रु मे बढ़िया खाना मिलता है।
सुबह शाम दोनो टाइम यहां हार्ट के 6 अलग अलग डॉक्टर है
जिनकी अपनी अपनी काफी बड़ी टीम है

1 डाक्टर जयेश प्रजापति
2 शरद जैन आदि काफी प्रसिद्ध डाक्टर है, और किसी भी जानकारी के लिए आप सम्पर्क् कर सकते है
7974825740
श्रीमति कोमल प्रजापति
इंदौर (जुलाई 2023)

यू एन मेहता हॉस्पिटल सिविल एरिया अहमदाबाद गुजरात
हॉस्पिटल के नंबर
9099955248
9099955249

अगर इसकी आपको जरूरत नहीं हो तो इस मेसेज को आगे जरूरत मंद तक पहुचाये ताकि कोई भी गरीब मीडियम परिवार इसका लाभ ले सके, आपको भी पुण्य लाभ मिलेगा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?