Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भारत विकास परिषद् ने मनाया डॉ सूरज प्रकाश जी का भव्य जन्म शताब्दी समारोह

भारत विकास परिषद् ने मनाया डॉ सूरज प्रकाश जी का भव्य जन्म शताब्दी समारोह

नई दिल्ली – सोमवार, 22 नवंबर 2021

आज विज्ञान भवन दिल्ली में भारत विकास परिषद् ने डॉ सूरज प्रकाश जन्म शताब्दी समापन समारोह का भव्य आयोजन किया| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सर संघचालक पूजनीय बाला साहब देवरस जी की प्रेरणा से महान पुण्य आत्मा स्वर्गीय सूरज प्रकाश जो कि एक नेतृत्वशील, स्वपनदर्शी, ढृढ़-निश्चयी व आत्मविश्वासी व्यक्तित्व थे, उन्होंने अपने मित्रो व् सहयोगियों के साथ गहन विचार मंथन के पश्चात् संपन्न वर्ग के लोगो को देश के गरीब, पिछड़े एवं वंचित भाई-बहनों की सेवा हेतु प्रेरित करते हुए वर्ष 1963 में स्वामी विवेकानंद जन्म शताब्दी वर्ष में भारत विकास परिषद् की स्थापना की। उनके द्वारा रोपित भारत विकास परिषद् रूपी पौधा आज वट वृक्ष बनकर पुरे देश में 1500 से अधिक शाखाओ एवं 75000 से अधिक सदस्यों द्वारा अनेक प्रकल्पो के माध्यम से देश के सर्वांगीण विकास में संलग्न है|
भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्याम शर्मा ने संगठन की स्थापना के उद्देश्य में बताते हुए कहा की संस्था का उद्देश्य भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है, इस विकास में सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक सभी प्रकार का विकास समाहित है | इस हेतु परिषद् संपन्न वर्ग को समाज के कार्यो के लिए प्रेरित कर, सेवा ,संस्कार, द्वारा जरूरतमंद लोगो के उत्थान के कार्य करता है|
आज के समारोह में कोरोना महामारी के दौरान अनेकों चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही भारत विकास परिषद् की पुस्तक “कॉफ़ी टेबल ” तथा भैया जी जोशी द्वारा दिए गए विशेष उदबोधनो पर संग्रहित पुस्तक का विमोचन सर संघचालक पूजनीय मोहन जी भागवत के कर कमलों द्वारा किया गया |
आज डॉ सूरज प्रकाश जी के जन्मशताब्दी वर्ष को एक यादगार ऐतिहासिक व प्रेरणापुंज बनाने के लिए समारोह में परम पूज्य सरसंघचालक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मोहन भागवत जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ| मुख्य-अतिथि के रूप में श्री महेंद्र कुमार धानुका (प्रबंध निदेशक धानुका एग्रीटेक लिमिटेड) प्रसिद्ध उद्योगपति व श्री गजेंद्र सिंह संधू, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद् की अध्यक्षता में आयोजित किया गया|

परम पूजनीय मोहन जी भागवत ने अपने उद्बोधन में डॉ सूरज प्रकाश जी के जीवन को एक उदाहरण बताया तथा भारत विकास परिषद् को समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित्त संगठन बताया | उन्होंने विकास का अर्थ अलग-अलग मायनों में समझाया जैसे भौतिक विकास का कोई औचित्य नहीं होता | जब समाज का चहुमुखी विकास होगा तो देश का विकास होगा यदि सही मायनों में विकास है इसीलिए प्रबुद्ध व समृद्ध वर्ग द्वारा समाज का सर्वांगीण विकास ही भारत विकास को चरितार्थ करेगा |

आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपतियों, चिकित्सकों,अधिवक्ताओं , नौकरशाहों, CA व् अन्य गणमान्यों हस्तियों ने भाग लिया तथा देश के सर्वागीण विकास हेतु अपने अपने क्षेत्र में सहयोग देने हेतु विश्वास दिलाया|

परिषद् के प्रकल्पो एवं कार्यक्रमों में संस्कार के अंतर्गत राष्ट्रीय समूहगान, भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन, महिला एवं बाल विकास, सामूहिक सरल विवाह, प्रौढ़ साधना शिविर, गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस व अन्य प्रेरक आयोजन कराये जाते है| इसी प्रकार सेवा प्रकल्प के अंतर्गत दिव्यांग सहायता एवं पुनर्वास, वनवासी सहायता , स्वास्थ्य सेवाएं, रक्तदान, समग्र ग्राम विकास, कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त भारत, महिला सशक्तिकरण, बेटी बढ़ाओ – बेटो पढ़ाओ – बेटी बसाओ, नशामुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, योग एवं कौशल केन्द्र, प्राकृतिक आपदा राहत, पुनर्वास कार्य आदि का आयोजन मुख्य रूप से किया जाता है|
कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश बाबू गुप्ता व मंच संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तर क्षेत्र श्री विनीत गर्ग ने किया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गजेंद्र सिंह संधू ने अपने अध्यक्षीय भाषण में भारत विकास परिषद् द्वारा किये गए सभी कार्यों एवं प्रकल्पों का उल्लेख करते हुए देश के सर्वांगीण विकास में परिषद् की भूमिका का विस्तार से विवरण दिया साथ ही परिषद् के उद्देश्य के अनुरूप गरीब व वंचित वर्ग के सेवार्थ सभागार में उपस्थित आमंत्रित गणमान्य अतिथियों को भारत विकास परिषद् का गाँव गाँव,कस्बों कस्बों में विस्तार करने का आह्वान किया |

कार्यक्रम के अंत में श्री महेश बाबू गुप्ता ने पूजनीय मोहन जी भागवत सहित समारोह में पधारे अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजकों व दिल्ली प्रान्त मध्य के पदाधिकारियों की सराहना व उत्साह वर्धन किया|

भवदीय
अरिहंत जैन
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
भारत विकास परिषद्

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?