वंदे भारत ट्रेन पर बड़ा अपडेट, दिल्ली वासियों को मिलेगी खास सुविधा; आसानी से होगा टिकट कन्फर्म
दिल्ली वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब राजधानी दिल्ली से 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलेंगी। अभी तक सिर्फ 16 और 8 कोच वाली ट्रेनों का संचालन होता है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में होने वाली परेशानी दूर करने में मदद मिलेगी। पढ़िए आखिर किस-किस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होता है।
शीघ्र ही दिल्ली से विभिन्न शहरों के लिए 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express चलेंगी। इस समय आठ और 16 कोच वाली वंदे भारत का संचालन होता है। महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे के अलग-अलग रूट पर अधिक कोच वाली ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है। कोच बढ़ने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में होने वाली परेशानी दूर करने में मदद मिलेगी।
अगस्त में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल परीक्षण किया गया था। उत्तर रेलवे के विभिन्न रूट पर भी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे रखने की अनुमति दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.