Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

Coronavirus: आपके आसपास भी नहीं भटकेगा ये वायरस, करें ये 8 जरूरी काम

0

हाथ धोइए क्योंकि इसी से होगा बचाव हाथ धोना कोरोना वायरस को भगाने का सबसे आसान तरीका है। अगर पानी से हाथ धोना संभव न हो तो ऐल्कॉहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें करीब 70 प्रतिशत ऐल्कॉहॉल हो। आंख, नाक और मुंह में हाथ लगाने से बचें कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का बेहद आसान तरीका यही है कि आप बार-बार अपनी नाक, आंख और मुंह में हाथ लगाने से गंदे हाथों से अपनी आंख, नाक और मुंह को बिलकुल न छूएं। लिफ्ट का बटन और दरवाजों का हैंडल न पकड़ें लिफ्ट के बटन, पब्लिक प्लेस पर लगे दरवाजे और टॉइलट के दरवाजों के नॉब और हैंडल, सबसे ज्यादा संक्रमित होते हैं। अगर आपने इन्हें छू भी लिया तो जल्द से जल्द हाथ को साबुन पानी से धो लें या हैंड सैनिटाइजर से हाथों को साफ कर लें पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते वक्त बरतें सावधानी पब्लिक ट्रांसपोर्ट खासकर मेट्रो और बसों में सफर कर रहे हैं तो अपने चेहरे को मास्क से ढक कर रखने की कोशिश करें। दूसरों से हाथ मिलाने से बचें ज्यादातर वायरस हाथों से ही फैलते हैं। अगर आपके हाथ गंदे हैं और आप किसी दूसरे व्यक्ति से अपना हाथ मिलाते हैं तो आपके गंदे हाथों में मौजूद वायरस दूसरे व्यक्ति के हाथ तक पहुंच जाते हैं। भीड़भाड़ वाली जगह जैसे- मॉल या सिनेमा जाने से बचें मॉल और सिनेमा हॉल में रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। इनमें से कौन वायरस से संक्रमित है ये बताना मुश्किल है। ऐसे में डॉक्टर भी यही सलाह दे रहे हैं कि कोरोनो वायरस से बचने के लिए इस वक्त मॉल और सिनेमा हॉल में न जाएं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने से बचें एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन जहां भीड़ भाड़ बहुत अधिक होती है और दूसरे शहरों और देशों से लोग आते हैं, वहां जाने से बचना ही सही कदम होगा। सोशल गैदरिंग शादी पार्टी में जाने से बचें कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग किसी भी तरह की बड़ी सोशल गैदरिंग में जाने से बचें। डॉक्टर भी सलाह दे रहे हैं कि शादी पार्टियों और फैमिली गेट टु गेदर करने से बचें ताकि वायरस के फैलने के खतरे से बचा जा सके

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?