Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली के रोजगार पोर्टल ने खोला नया रास्ता

कोरोना के प्रकोप के बाद दिल्ली की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिख रही है। हालत यह है कि तमाम लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। उधर, नियोक्ताओं को उपयुक्त कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं। इसलिए वे अपना काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने नियोक्ताओं और बेरोजगारों को एक मंच पर लाने के लिए कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रोजगारपरक सरकारी पोर्टल jobs.delhi.gov.in लांच किया। पहले 6 घंटे में ही इस पर 51,403 बेरोजगारों ने पंजीकरण करा दिया। उधर, नियोक्ताओं ने 18,585 रिक्तियां इस पर पोस्ट कीं। पोर्टल नौकरी तलाशने वालों और देने वालों को आपस में जोड़ने का काम करेगा, ताकि दिल्ली की अर्थव्यवस्था सुधर सके।
पोर्टल लांच करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी व्यापारियों, उद्योगपतियों, गैर सरकारी संगठनों, दिल्ली के निवासियों और मीडिया से अपील की कि वे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए एक साथ काम करें। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल विशेष रूप से उन लोगों की मदद करेगा, जिन्होंने कोरोना महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित होकर अपनी नौकरियों और व्यवसायों को खो दिया है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के बाद अब अगले पड़ाव की ओर जाना है।

र्मचारी और नियोक्ता में तालमेल बिठाएगा पोर्टल
केजरीवाल ने कहा कि यह पोर्टल नियोक्ता व कर्मचारी के बीच तालमेल बिठाएगा। जिन्हें काम करने के लिए आदमी चाहिए, वे पंजीकरण कर सकते हैं। जिनको नौकरी चाहिए, वे भी इस वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। वेब पोर्टल एक तरह से रोजगार बाजार है। इस वेबसाइट पर नौकरी देने वाले और नौकरी लेने वाले आएंगे। यहां दोनों का मिलाप होगा और लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इस पहल से व्यापारियों, उद्यमियों, निर्माण कंपनियों और दुकानदारों सभी को फायदा होगा। जो लोग नौकरी तलाश रहे हैं, उन्हें भी लाभ मिलेगा।
वेबसाइट पूरी तरह निशुल्क किसी को भी नहीं दें पैसा
श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस वेब पोर्टल पर पंजीकरण आदि के लिए किसी तरह के पैसे की जरूरत नहीं है। पूरी सुविधा मुफ्त है। कोई भी नौकरी के लिए पैसा मांगता है तो देने की जरूरत नहीं है। आप अपना पंजीकरण करके लोगों से सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कारोबारियों और उद्यमियों से गुजारिश की कि ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करें। किसी तरह की परेशानी होगी तो श्रम विभाग मदद करेगा। आईटीआई, पॉलिटेक्निक पासआउट छात्र भी इस पर अपने फार्म भर सकते हैं।
इस तरह करें पंजीकरण
. सबसे पहले आप jobs.delhi.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
. यहां मिलेंगे दो विकल्प। नौकरी तलाशने वाले मुझे नौकरी चाहिए लिंक पर करें क्लिक तो कर्मचारी की तलाश कर रहे लोग मुझे स्टाफ चाहिए लिंक का चुनाव करें।
. रजिस्ट्रेशन के लिए डालना होगा 10 अंकों का मोबाइल नंबर। मोबाइल पर आएगा ओटीपी।
. नौकरी ढूंढने वाले पसंद की नौकरी पर क्लिक करें। फार्म भरकर बनानी होगी प्रोफाइल। संबंधित नौकरी उपलब्ध होने पर नियोक्ता मोबाइल कॉल या व्हाट्स एप से होगा कनेक्ट।
. नियोक्ता को देनी होगी कंपनी की जानकारी। माई जॉब पर दिख जाएंगे रोजगार के सभी अवसर।
. नौकरी का इच्छुक व्यक्ति जॉब पोस्ट पर अप्लाई करेगा तो नियोक्ता को वह माई जॉब्स में दिख जाएगा।
फोन या व्हाट्स एप से होगा संपर्क
जॉब पोर्टल नौकरी चाहने वालों को फोन या व्हाट्स एप के माध्यम से नियोक्ताओं से जुड़ने के लिए मदद प्रदान करता है। इसी पर उनसे संपर्क किया जाएगा।

ये हैं शीर्ष 5 जॉब कटेगरी
बैक ऑफिस/डाटा एंट्री – 17,527
टीचिंग – 7567
सेल्स, मार्केटिंग/बिजनेस विकास – 7429
ग्राहक सेवा/टेली कॉलर – 7036
अकाउंटेंट – 6379

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?