Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली पत्रकार महासंघ के कोरोना काल में जरुरतमंदो की मदद के लिए बढ़ते कदम

दिल्ली। एक ओर जहाँ राजधानी दिल्ली में कोविड 19 महामारी के दौरान लोगों को अनेक प्रकार की परेशानियों ने घेर रखा है, हर आदमी अपने परिजनो को अस्पतालो में ले जाकर परेशान हो रहे है, चाहे वह आक्सीजन की कमी हो, चाहे कोरोना के कहर से हो, परिजन अस्पतालो मे 24 घंटे भूखे प्यासे कष्ट को सह रहे है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली पत्रकार महासंघ के पत्रकारो को पत्रकारिता के दौरान यह सब देखा नही गया तो योजना के तहत दिल्ली पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री अजय जैन और दिल्ली पत्रकार महासंघ के सभी सदस्यों ने मिलकर 24 अप्रैल को दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला घोड़ा क्षेत्र के गामडी इलाके में तथा जी टी बी हॉस्पिटल ,स्वामी दयाननद हस्पताल के तीमारदारों में कोरोना महाकाल को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिल्ली पत्रकार महासंघ ने लगभग 2600 जरूरत मन्द लोगों भोजन के पैकेट वितरित किये, दिल्ली पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि दिल्ली पत्रकार महासंघ के सदस्यो का मानना है कि इस कोरोना काल में ऑक्सीजन, दवाओ एवं अन्य चीजो की जरुरत है परन्तु अस्पतालों एवं अन्य स्थानों में जरुरत मंद लोगों को भोजन की भी आवश्कता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पत्रकार महासंघ ने आज जरुरत मंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये, इस मौके पर दिल्ली पत्रकार महासंघ के सभी सदस्य पत्रकारों ने इस सेवा में अपना सहयोग किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?