Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

क्या दिल्ली की मेट्रो में महिलाये सुरक्षित है | sexual harasment in Metro | Lead Delhi

0

Delhi Metro: युवक ने की अश्लील हरकत, लड़की ने फोटो खींच सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
मेट्रो स्टेशनों व मेट्रो में महिला सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद चलती मेट्रो में एक युवती से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। हालांकि युवती ने मेट्रो में किसी से मदद नहीं मांगी, लेकिन आरोपी का फोटो लेकर घिटोरनी थाने में पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया।इस पर उसने महिला हेल्पलाइन पर संपर्क किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार गुरुग्राम निवासी 24 वर्षीय युवती दिल्ली में नौकरी करती है। बुधवार शाम वह जोर बाग से येलो लाइन की मेट्रो पकड़ गुरुग्राम जा रही थी। वह सातवें कोच में आखिरी टू सीटर वाली सीट पर थी। उसके ठीक सामने मेट्रो का गेट था, जिसके पास ग्रे कलर की जैकेट और ब्लू जींस पहने एक युवक खड़ा था।उसके हाथ में एक बैग था, जिसे आगे की ओर लटका रखा था। पहले वह लगातार युवती को घूर रहा था। इसके बाद पीछे मुड़ा और उसके सामने अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी करीब एक मिनट तक ऐसा करता रहा और बाद में दूसरे कोच में चला गया।इसी दौरान युवती ने उसका फोटो ले लिया। उस वक्त मेट्रो सुल्तानपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास थी और शाम 6 बजकर 11 मिनट का समय था। हालांकि कोच में और भी सवारियां थी, लेकिन इस घटना से सहमी युवती ने किसी को नहीं बताया। मेट्रो रुकी तो आरोपी युवक दूसरे गेट से भाग गया। बाद में युवती घिटोरनी थाने पहुंची।सोशल मीडिया पर बयां की आपबीती
पीड़िता ने बृहस्पतिवार को पूरी घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर करते हुए आरोपी युवक का फोटो भी पोस्ट किया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में पोस्ट आने लगीं। दिल्ली महिला आयोग ने भी अपना ईमेल सोशल मीडिया पर देते हुए शिकायत करने करने को कहा है। वहीं, दिल्ली मेट्रो ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि इस घटना की निगरानी रखी जा रही है। मेट्रो में किसी भी प्रकार अप्रिय घटना होती है तो तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?