Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली सरकार की गलत नीतियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस महासंघ करेगा प्रदर्शन | Justice for Amit Rana

केजरीवाल सरकार ने पिछले साल ऐलान किया था कि कोरोना ड्यूटी पर तैनात किसी भी सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मीकी अगर मौत हो जाती है तो सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि देगी।लेकिन घोषणा करने के बावजूद दिल्ली पुलिस के शहीद जवान अमित राणा के परिवार को अब तक ये मदद नहीं मिल पाई है। दिल्ली के भारत नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अमित राणा का 5 मई 2020 को कोरोना से निधन हुआ था, 7 मई को केजरीवाल ने बाकायदा ऐलान किया था कि वो परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देंगे। लेकिन राणा की पत्नी पूजा का कहना है कि उन्हें ये मदद अब तक नहीं मिली है। श्रीमती पूजा राणा W / o स्वर्गीय कांस्टेबल अमित राणा 31.05.2021 को शाम 1 बजे (सोमवार) अपने विचार व्यक्त करने के लिए दिल्ली पुलिस महासंघ के ऑफिस में शामिल होंगी । 6.6.2021 को COVID संकट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की अनुमति के साथ दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष रिटायर्ड ACP वेद भूषण जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के खिलाफ शाहिदी पार्क में, आईटीओ पर 5 pm से 7 pm तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

Ved Bhushan #amit_rana #viral_letter #protest #delhi_government

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?