Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्यांगों की सुगम्य जागरूकता राइड

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्यांगों की सुगम्य जागरूकता राइड

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स द्वारा आयोजित सुगम्य जागरूकता राइड “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के लिए “दिल्ली – लोंगेवाला वॉर मेमोरियल (जैसलमेर) – दिल्ली” 2500 किमी को मुख्य अतिथि श्री सुयश कुमार, चीफ मैनेजर (RS) दिल्ली डिविजिनल आफिस, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड एवं विशिष्ट अतिथि श्री संदीप शर्मा (रीजनल मैनेजर) कैस्ट्रोल इंडिया दिल्ली द्वारा श्री पशुपति कुमार पारस (खाद्य प्रसंस्कसरण उद्योग मंत्री, भारत सरकार तथा जयवर्धन गोहिल, रोबिन शर्मा (एरिया मैनेजर) शरद खुराना (फील्ड मैनेजर) पंकज सलगिया (मार्किट एक्टिवेशन मैनेजर) कैस्ट्रोल दिल्ली की उपस्थिति में भारतीय झंडा दिखाकर 29 नवंबर, 2022 को दिल्ली से रवाना किया गया था

10 दिव्यांगो द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से 12 दिनों में 2500 किमी की दूरी तय की गयी।

इस असाधारण मिशन में कई संस्थायों ने साथ दिया उनमें से प्रमुख है हेलमेट वाला, रविषा फाउंडेशन, कैस्ट्रोल बाइकिंग, इंडियन ऑयल, जेएमडी डिवाइन कंसोर्टियम, कैनेर कनेक्टर, वंडर व्हील्स, हिंदुस्तान आयल एवं क्राइम कण्ट्रोल डिफेन्स आर्गेनाइजेशन।

सुगम्य जागरूकता राइड 29 नवंबर को दिल्ली से शुरू होकर पूरे राजस्थान से निकली जैसे मंडावा, बीकानेर, रामदेवरा, पोकरण, जैसलमेर, तनोत बार्डर, लोंगेवाला वॉर मेमोरियल, बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, कैली मंदिर, भरतपुर होते हुए 10 दिसम्बर, 2022 को दिल्ली पहुँची, इस राइड के संयोजक श्री आमीर सिद्दीकी, प्रबंधक श्री रमेश चंद एवं प्रभारी श्री प्रमोद और तेजपाल यादव है, सुगम्य जागरूकता राइड का नेतृत्व श्री गोविंदा द्वारा किया जा रहा है।

3 दिसम्बर, 2022 विश्व विकलांगता दिवस को दिव्यांगों द्वारा लोंगेवाला वॉर मेमोरियल (जैसलमेर) में “1971 में भारत – पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दे दी।

दिव्यांगजन सुगम्य जागरूकता राइड के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर यह दिखाया कि अगर हौसला हो, तो जिंदगी में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

विश्व के इतिहास में पहली बार दिव्यांगो द्वारा लोंगेवाला वॉर मेमोरियल में रेट्रोफिटेड स्कूटी से जाकर भारतीय धवज फहरा कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया, इस कीर्तिमान का साक्ष्य है रमेश चंद, अमीर सिद्दीकी, हेमंत कुमार, गोविंदा, पवन कुमार, प्रमोद सिंह, पवन कश्यप, संदीप कुमार, गिरीश अरोरा और तेजपाल यादव।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स पिछले 6 सालो से सुगम्य जागरूकता राइड का आयोजन कर रही है और इस कार्य के लिए टीम को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया जा चूका है, यह संस्था न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए भी कार्य करती है, कोरोना की पहली और दूसरी खतरनाक लहर में भी दिव्यांगों के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?