Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

वाहन चालक ध्यान दें: एक माह तक मुश्किलों भरा रहेगा दिल्ली का सफर, ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग से बचने की दी सलाह

गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का सफर अगले एक माह तक मुश्किलों भरा हो सकता है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर महिपालपुर से सिरहौल बॉर्डर के बीच में नेशनल हाइवे अथार्टी द्वारा दो जगहों पर अंडरपास बनाया जा रहा है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने यहां पर दो लेन को बंद कर दिया है। ऐसे में इस प्वाइंट पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। सोमवर की आधी रात तक भी यहां वाहन जाम में फंसे रहे थे। मंगलवार को भी सुबह से ही इस मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को इस मार्ग से बचने की सलाह दी है। 

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिन लोगों को जयपुर या गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाना है, वह एमजी रोड का प्रयोग कर आया नगर बाॅर्डर से दिल्ली जा सकते हैं। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर वाहन चालक महिपालपुर के इस प्वाइंट को पार कर सकते हैं। इसी प्रकार जिन लोगों काे मानेसर रेवाड़ी, जयपुर या झज्जर जाना है। वह एसपीआर का प्रयोग करें। 

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि महिपालपुर के पास अंडरपास बनने से दिल्ली की सीमा से लेकर गुरुग्राम की सीमा तक जाम लग रहा है। मंगलवार को सुबह आठ से लेकर रात 11 बजे तक जाम के हालात रहे। 

घर से जल्दी निकलने की सलाह
ट्रैफिक पुलिस ने गुरुग्राम से एयरपोर्ट जाने वालों काे घर से जल्दी निकलने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि एयरपोर्ट जाने वाले लोग थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर ही निकलें। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम का एक कारण बारिश भी है। निर्माण का काम प्रभावित होने के कारण दो लेन को पूरी तरह से बंद किया गया है। अंडरपास के निर्माण में करीब एक माह तक का समय लगने का अनुमान है। 

गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे पर दिसंबर से दौड़ने लगेंगे वाहन
गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे पर दिसंबर से वाहन सरपट दौड़ेंगे लगेंगे। लगभग 900 करोड़ रुपये की लागत से 46 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे का लगभग 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे बनने के साथ ही पटौदी क्षेत्र के लोगों को आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। हाईवे बनने के साथ ही नारनौल जाने वाले वाहन चालकों को हाईवे से पटौदी-रेवाड़ी होते हुए नारनौल, अटेली, महेन्द्रगढ़, कुंड, खोरी व सतनाली जाना भी आसान होगा। फिलहाल नारनौल जाने के लिए नेशनल हाईवे-48 दिल्ली-जयपुर हाईवे ही एक मात्र विकल्प है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?