दिल्ली के मुंडका स्थित कपड़े के गोदाम में लगी आग, 26 अग्निशमन वाहन मौके पर मौजूद – Fire breaks out in warehouse Mundka
राजधानी के मुडंका इलाके में कपडे के गोदाम में रविवार को आग लग गई. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है
नई दिल्ली: राजधानी में रविवार सुबह मुंडका इलाके स्थित कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. वहीं फायर डिपार्टमेंट के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर सुबह 6:55 बजे उन्हें सूचना दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि घटना में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. साथ ही आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है. सुबह का वक्त होने के कारण कहा जा रहा है कि गोदाम में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. आग लगने की सूचना गोदाम के बाहर मौजूद गार्ड ने ही दी थी. वहीं आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.