Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

“योग से दिव्यता की ओर” — दिव्यांगजनों और कैंसर विजेताओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिखाई अद्भुत शक्ति

नई दिल्ली, 21 जून 2025
रिपोर्ट: विशेष संवाददाता, विधिपक्ष

“योग से दिव्यांगता दूर होती है, और कैंसर पर भी विजय संभव है” — इस संकल्प को साकार किया मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने, जब यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पूर्वी दिल्ली में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक भव्य और प्रेरणादायक आयोजन हुआ। इस आयोजन में दिव्यांगजनों, विशेष बच्चों, कैंसर सरवाइवर्स और हजारों लोगों ने भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया कि शारीरिक सीमाएं योग के सामने कोई बाधा नहीं हैं।

💪 दिव्यांग नहीं, ‘दिव्य’ हैं ये लोग

कार्यक्रम का सबसे प्रेरक दृश्य तब देखने को मिला जब विशेष रूप से गूंगे-बहरे बच्चे, विशेष बेटियाँ और नवदुर्गाएं मंच पर उतरीं और योग, नृत्य और संगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया। न केवल उन्होंने खुद योग किया, बल्कि वहाँ उपस्थित लगभग 1,500 प्रतिभागियों को भी योग सिखाया और उन्हें प्रतिदिन योग का संकल्प दिलाया।

🎗️ योग से जीती कैंसर की जंग

इस आयोजन में कैंसर से जूझ चुके योद्धा भी मौजूद रहे, जिन्होंने योग के माध्यम से अपने जीवन को फिर से पाया। उनकी उपस्थिति ने हर श्रोता को अंदर तक झकझोर दिया और एक नई आशा दी।

👩‍⚖️ नेतृत्व में मिसाल बनीं अधिवक्ता अनीता गुप्ता

कार्यक्रम की अगुवाई कर रही मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था की अध्यक्ष, अधिवक्ता अनीता गुप्ता, जो स्वयं एक दिव्यांग और कैंसर सरवाइवर हैं, ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपने विचारों से साबित किया कि जब आत्मबल के साथ योग जुड़ जाए तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।

🎤 अतिथि और कलाकारों की उपस्थिति

कार्यक्रम का उद्घाटन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल और शाहदरा के विधायक श्री संजय गोयल, कृष्णा नगर के विधायक डॉ. अनिल गोयल, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता तथा जिला अध्यक्ष दीपक बाबा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

सुप्रसिद्ध कलाकार हेमा सक्सेना ने मंच संचालन में अपने सहज और सरस अंदाज़ से सभी को बाँधे रखा। योग गुरु रूपा और योगा रिसर्च ऑफिसर योजना द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किए गए, जो आयोजन की विशेष उपलब्धि रही।

🙏 सहयोगियों का विशेष योगदान

इस सफल आयोजन को मूर्त रूप देने में कई समर्पित कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की। जिनमें डॉ. स्नेह मोहन, राजीव गुप्ता, राम अवतार भट्टे वाले, विष्णु गर्ग, संदीप कुमार, संजीव गुप्ता, राजकुमार गुप्ता और अन्य शामिल रहे।

🏆 सम्मान और पुरस्कार

उद्यमी श्री वीरेंद्र सक्सेना को दिव्यांग समुदाय के प्रति उनके योगदान के लिए “दिव्य देवदूत अवॉर्ड” के लिए नामित किया गया है, जो शीघ्र ही उन्हें प्रदान किया जाएगा।

🏥 अन्य स्थानों पर भी हुआ आयोजन

मां शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अन्य स्थानों जैसे कि ज़ी टीवी हॉस्पिटल, जहाँ डॉ. धनंजय के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ, और कड़कड़डूमा कोर्ट (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा) में जजों, स्टाफ और अधिवक्ताओं ने मिलकर योग किया।


📢 आपसे निवेदन

कृपया इस समाचार को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाकर दिव्यांगजनों को सम्मान और सहयोग, तथा कैंसर सरवाइवर्स को प्रेरणा देने में मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था का साथ दें।


Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?