Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

घोंडा विधायक अजय महावर ने पंचशील अस्पताल का दौरा कर कोरोना टीकाकरण का डॉक्टर्स के साथ जायजा लिया

घोंडा विधायक श्री अजय महावर जी ने पंचशील अस्पताल का दौरा कर कल से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण का डॉक्टर्स के साथ जायजा लिया। अजय महावर ने कहा कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे वैक्सीन अभियान। शुरुआत में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं। उससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य अपर सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने सभी राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर टीकाकरण के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य अपर सचिव ने चिट्ठी में स्पष्ट किया है कि किन-किन परिस्थितियों में किन-किन लोगों को टीका नहीं लगाना है। कोविड-19 टीकाकरण नियम के अनुसार केवल 18 साल से ऊपर उम्र के लोगों को ही कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जी सकती है। दूसरे खुराक में दूसरी कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवा सकते। यानी पहली बार आपको जो वैक्सीन लगी है तो 14 दिनों के बाद दूसरी डोज में भी आपको उसी वैक्सीन का ही टीका लगेगा। मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के मुताबिक ऐसी महिलाएं जो 18 साल से ऊपर उम्र की हों और गर्भवती हों या बच्चे को दूध पिला रही हों, उन्हें अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। पंचशील एच ओ डी डॉ वी के गोयल ने बताया जिन लोगों में SARS-CoV-2 इन्फेक्शन की लक्षण मौजूद हैं या इससे ग्रसित रहे जिन लोगों को प्लाजमा थेरेपी दी गई हो, ऐसे लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के 4 से 8 हफ्ते के बाद ही ये टीका लगाया जा सकता है। पंचशील हॉस्पिटल को सुपरवाइज़ कर रही सोनू अग्रवाल ने भी कल के टीकाकरण की सभी तैयारियों को पूरा करवा लिया है। प्रवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि भारत में पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी। इस काम को जुलाई तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। निरीक्षण के दौरान डॉ पूनम गोयल, डॉ सोनू अग्रवाल, प्रवक्ता दीपक चौहान, हरीश शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे। #corona_vaccine #bjp #inspection #hopital #panchsheel_hospital #vaccine_available #ajay_mahawar

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?