Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

घोण्डा विधायक ने भजनपुरा में किया पानी की पाइप लाइन का उदघाटन

#घोण्डा_विधायक ने #भजनपुरा में किया पानी की #पाइपलाइन का उदघाटन भजनपुरा में चल रही पानी की समस्या के निवारण हेतु आज घोंडा विधायक #अजय_महावर ने भजनपुरा के लिये नई पानी की पाइप लाइन का उदघाटन किया। बहुत दिनों से भजनपुरा सी ब्लॉक, की गली न 10 से गली न 15 तक पानी ना आने की निरन्तर शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके समाधान के लिये घोंडा विधायक अजय महावर ने जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बैठके की और उसका समाधान निकाला। इन गलियों में पानी काफी घूम कर आता था। जिससे पानी का दबाव कम हो जाता था या बिल्कुल समाप्त हो जाता था। जिस कारण वहां की जनता को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। अजय महावर ने जनता की सुध लेते हुए नई पाइप लाइन डालने का निर्णय लिया। और सुबह गली न 14 के बाहर नारियल फोड़ कर विधिवत #उदघाटन किया। उदघाटन #कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बाट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश धामा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अछ्वान, अर्जुन गुप्ता, वीरेंद्र पाल शर्मा, सुशील चौधरी, आलोक महावर, गंगाधर शर्मा, विशेष महेश्वरी, महेंद्र सैनी सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य जनता सहित #जलबोर्ड के अधिकारियों ने भाग लिया #ghonda #mla #ajay_mahawar #pipeline #bhajanpura

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Open chat
Need Help?
%d bloggers like this: