Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गोल्ड लोन बैंक में हुई डकैती का पर्दाफाश, अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्त में


मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
दिनांक 18.03.2023
श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देशन में गाडरवारा पुलिस ने किया केपरी गोल्ड लोन बैंक में हुई डकैती का पर्दाफाश, अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्त में।
तरीका-ए-वारदात
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08/02/2023 को दोपहर करीबन 02/45 बजे केपरी गोल्ड लोन बैंक शाखा गाडरवारा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैंक में घुसकर कट्टा अड़ा कर केश काउंटर की टेबिल ड्राज में रखे पार्ट पेमेंट क्लोजर के 3,52,000 रुपये करीबन लूटकर सफेद रंग की बिना नंबर आई-20 कार से भाग गये । लूट की वारदात घटित होने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कंट्रोल रूम को जिले के अन्य थाना एवं सीमावर्ती थाने में नाकाबंदी कर सफेद रंग की बिना नंबर की i20 कार को पकड़ने हेतु चैकिंग कराई गई । वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक महोदय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया । प्रार्थी सचिन जैन (सीनियर लोन ऑफिसर केपरी गोल्ड लोन) की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्र.96/23 धारा 392,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगण की पतारसी
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती थी । अपराध की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री अभिजीत कुमार रंजन,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री सुनील शिवहरे एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय गाडरवारा श्रीमति सचि पाठक के निर्देशन में वारदात के लिये उपयोग किये गये आवागमन के मार्गों की तस्दीक,सीसीटीव्ही फुटेज अवलोकन एवं साईबर हेतु पृथक-पृथक टीम गठित की गई । साईबर टीम द्वारा घटनास्थल एवं चिन्हित स्थानों का पी.एस.टी.एन. डेटा प्राप्त कर विश्लेषण किया गया । गठित टीमों द्वारा कस्बा के होटल,बैंक,पेट्रोल पंप,अन्य संस्थानों एवं हाई-वे के टोल नाकों पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन पर आरोपीगणों द्वारा सफेद रंग की i20 कार MP20CG9566 का उपयोग करने की जानकारी प्राप्त हुई । जाँच पर पाया गया कि आरोपीगण द्वारा गुमराह करने के लिये किसी अन्य गाड़ी की नंबर प्लेट लगाना पाया गया । आरोपीगण द्वारा घटना के पूर्व टोल नाकों पर उपयोग किये गये साधन,सीसीटीव्ही फुटेज एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन का सही रजिस्ट्रेशन नंबर HR26CJ0088 होना पाया गया । विवेचना में तथ्यों,तकनीकी साक्ष्यों एवं साईबर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को हरियाणा,दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में तस्दीक हेतु भेजा गया । टीम के द्वारा संदिग्ध स्थानों पर लगातार पतारसी कर जानकारी एकत्र की गई । विवेचना दौरान आए तथ्यों एवं सीसीटीवी फुटेज में आए अज्ञात आरोपियों के फोटो एवं पता सही होना पाया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपीगण का विवरण एवं जप्त मशरूका
घटना दिनांक के उपराँत आरोपीगण लगातार अपना स्थान परिवर्तित कर रहे थे । विवेचना दौरान प्रकरण में आए तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी हेतु पुनः टीम को रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा हरियाणा गुरुग्राम ,नई दिल्ली, मथुरा उत्तर प्रदेश संदिग्धों के पता ठिकाने पर पतरासी की गई जो संदेही बार-बार अपना स्थान पर परिवर्तित करना पाया गया साइबर अनुसंधान के साक्ष्य अनुसार उक्त संदेही गुरुग्राम , दिल्ली , मथुरा, आगरा, झांसी होते हुए सागर तरफ आना पाया गया, जो पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करने पर साइबर अनुसंधान के माध्यम से संदेही की उपस्थिति गौरझामर- देवरी के आसपास होना पाई पाई गई । पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की I20 कार क्रमांक HR26CJ0088 गौरझामर हाईवे रोड के आगे दिखने पर जय श्रीराम होटल और अशोक लेलैंड सर्विस सेंटर के मध्य पुलिया के पास गौरझामर देवरी के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर दबिश देकर घेराबंदी कर मौके से आरोपीगणों को पकड़ा । जिन्होने अपना नाम :-
1.अभिषेक उर्फ शेखू पिता कुलदीप डागर उम्र 26 वर्ष निवासी म.नं.111 कादीपुर गुरूग्राम हरियाणा (पूर्व से थाना शिवाजी नगर गुरूग्राम में अपहरण का आरोपी) ,
2.विक्रांत उर्फ जीवा पिता कृष्ण कुमार मेहरा उम्र 28 वर्ष नीमली थाना चरखी दादरी हरियाणा (पूर्व से थाना रणजीत नगर नई दिल्ली में डकैती,हत्या के प्रयास एवं थाना पालम विहार गुरूग्राम में अवैध फायर आर्म्स रखने व राशि का गबन करने के प्रकरण का आरोपी),
3.रोहित पिता जसवीर सिंह राठी उम्र 25 वर्ष निवासी म.नं.86 कमल विहार करावल नगर थाना करावल नार्थ ईस्ट दिल्ली,
4.रामजीत पिता हरिसिंह जाट उम्र 23 वर्ष निवासी सुरवारी कोशीकला थाना कोशीकला जिला मथुरा उत्तर प्रदेश (पूर्व से थाना कोशीकला में अवैध आग्नेय अस्त्र रखे मिलने के प्रकरण का आरोपी)
5.अर्जुन उर्फ नवीन पिता भागीरथ शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी कमला नगर कोशीकला थाना कोशीकला जिला मथुरा उत्तर प्रदेश का होना बताया ।
जप्त मशरूका
आरोपीगण की तलाशी लेने पर जिनके कब्जे से दो कट्टे,एक पिस्टल,38 राउंड,एक लाख 8 हजार 480 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की i20 वाहन क्र. HR26CJ0088 समक्ष गवाहन जप्त की गई । मौके से आरोपीगणों की गिरफ्तारी कर हिकमत अमली से तरतीबवार पूछताछ की गई । जिन्होने अपने मेमोरेंडम कथनों में घटना दिनांक को एक राय होकर गाडरवारा स्थित केपरी गोल्ड लोन बैंक में घुसकर कट्टे दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । प्रकरण में आरोपीगण द्वारा लूटी गई शेष राशि की जप्ती एवं प्रकरण की विवेचना में अन्य आवश्यक साक्ष्यों के संकलन हेतु आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाँड प्राप्त की जाती है ।
सराहनीय कार्य में योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा श्री राजपाल बघेल,उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,उप निरीक्षक यादवेन्द्र मरावी,उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,सहायक उप निरीक्षक संतोष राजपूत,सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा,भास्कर पटेल,आरक्षक राजेंद्र पटेल ,रूपेंद्र चौबे,संजय पांडे,अनुराग दुबे,बालकिशन रघुवंशी,दिनेश पटैल,सुजीत बागरी,ऐश्वर्य वेंकट,सिद्धार्थ मिश्रा एवं साईबर टीम-उप निरीक्षक विपिन डेहरिया,आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी,भास्कर सतनामी,कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Open chat
Need Help?
%d bloggers like this: