Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अनुग्रह संस्था द्वारा ‘सीनियर संवाद’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

दिल्ली, 1 मार्च 2025: वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु समर्पित अनुग्रह राष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित “सीनियर संवाद” कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा स्थापित स्वाभिमान परिसर, दिल्ली में किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में दो विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे—श्रीमती अनीता सिन्हा (IRS), चीफ कमिश्नर, इनकम टैक्स, दिल्ली तथा पद्मश्री श्री आगुस इंद्र उदयाना (इंडोनेशिया)।एमओयू हस्ताक्षर: सामाजिक न्याय और वरिष्ठ नागरिक कल्याण की दिशा में एक नया कदमकार्यक्रम के दौरान आश्रम गाँधी पूरी, बाली (इंडोनेशिया) और अनुग्रह संस्था के बीच एक सहयोग समझौता (MoU) संपन्न हुआ। इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थाएँ सामाजिक न्याय, मानव अधिकार, और वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगी। यह एमओयू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनके कल्याण को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं वक्तव्यकार्यक्रम में स्वाभिमान परिसर के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। श्री सुंदर लाल, श्रीमती वालिया और कृष्णा गोपाल की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर, अनुग्रह संस्था की चेयरपर्सन डॉ. आभा चौधरी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जौहरी लाल और उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी ने वरिष्ठ नागरिकों की भलाई से जुड़े विषयों पर विचार व्यक्त किए।श्रीमती अनीता सिन्हा (IRS) ने वरिष्ठ नागरिकों के मौलिक अधिकारों और उनके कर संबंधी अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी, जिससे उपस्थित वरिष्ठजनों को अपने अधिकारों को समझने में मदद मिली। वहीं, मुख्य अतिथि आगुस इंद्र उदयाना ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपने गहरे सम्मान को व्यक्त करते हुए भारतीय वरिष्ठ नागरिकों को बाली, इंडोनेशिया आने का सप्रेम निमंत्रण दिया।अतिथियों का सम्मान और आभार व्यक्तकार्यक्रम के दौरान, डॉ. आभा चौधरी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुक अधिकारियों, विशेष अतिथियों—डॉ. तिवारी और अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता—को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।अंत में, डॉ. आभा चौधरी ने सभी आगंतुकों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सफलता की घोषणा की।निष्कर्ष”सीनियर संवाद” कार्यक्रम अनुग्रह संस्था के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के प्रति 25 वर्षों से जारी प्रयासों का एक सशक्त उदाहरण था। इस आयोजन ने न केवल वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक किया बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत और इंडोनेशिया के बीच सामाजिक कल्याण की दिशा में नए द्वार खोले

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?