Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

उत्तर पूर्वी जिले द्वारा किसान मोर्चा पद परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता हितेंद्र त्यागी ने की व पदभार देकर भव्य आयोजन किया गया

उत्तर पूर्वी जिले द्वारा आज किसान मोर्चा पद परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता हितेंद्र त्यागी ने की व पदभार देकर भव्य आयोजन किया गया। किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विनोद सहरावत, जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने घोंडा विधायक अजय महावर, जिला प्रभारी सत्यनारायण गौतम का मार्गदर्शन मिला। विनोद सहरावत ने कहा कि किसान मोर्चा एक शक्तिशाली मोर्चा है और आज जो किसानों के लिए मोदी सरकार ने किसानहित में जो कानून पास किया है उससे किसान समर्थवान बना है। इस क़ानून में एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने का प्रावधान है जहां किसानों और व्यापारियों को राज्य की एपीएमसी (एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी) की रजिस्टर्ड मंडियों से बाहर फ़सल बेचने की आज़ादी होगी। मोहन गोयल ने कहा कि किसान मोर्चा का बहुत बड़ा महत्व है देश मे किसानों के हितों के लिए उनके लिए की गई केंद्रीय घोषणाओं को मोर्चो के पदाधिकारियों के माध्यम से हर गांव हर घर तक ले जाया जाता है। किसान बिल 2020 जिसमें किसानों की फ़सल को एक राज्य से दूसरे राज्य में बिना किसी रोक-टोक के बेचने को बढ़ावा दिया गया है। अनुबंधित किसानों को गुणवत्ता वाले बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करना, तकनीकी सहायता और फ़सल स्वास्थ्य की निगरानी, ऋण की सुविधा और फ़सल बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बिल में मार्केटिंग और ट्रांस्पोर्टेशन पर ख़र्च कम करने की बात कही गई है,ताकि किसानों को अच्छा दाम मिल सके। अजय महावर न कहा कि आज की इस बैठक से देखा जा सकता है कि किसान मोर्चा में उर्जा का भंडार है। बिना किसान के आज देश नही चल सकता और मोदी सरकार किसानों के हितों केे लिए सदैव तत्परता से खड़ी है। इसके तहत किसान मध्यस्थ को दरकिनार कर पूरे दाम के लिए सीधे बाज़ार में जा सकता है। किसी विवाद की सूरत में एक तय समय में एक तंत्र को स्थापित करने की भी बात कही गई है। इसमें इलेक्ट्रोनिक व्यापार के लिए एक सुविधाजनक ढांचा मुहैया कराने की भी बात है। बताया कि इस क़ानून के तहत किसान कृषि व्यापार करने वाली फ़र्मों, प्रोसेसर्स, थोक व्यापारी, निर्यातकों या बड़े खुदरा विक्रेताओं के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके पहले से तय एक दाम पर भविष्य में अपनी फ़सल बेच सकते हैं। पांच हेक्टेयर से कम ज़मीन वाले छोटे किसान कॉन्ट्रैक्ट से लाभ कमा पाएंगे। बाज़ार की अनिश्चितता के ख़तरे को किसान की जगह कॉन्ट्रैक्ट फ़ार्मिंग करवाने वाले प्रायोजकों पर डाला गया है। सत्य नारायण गौतम ने बताया कि कहा कि आज जिनकी घोषणा होगी उनसब को बहुत शुभकामनाएं। आगे तीव्र गति से पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए संकल्पवद्ध है। किसान हमारा अन्नदाता है उसके लिए सरकार किसानों के साथ खड़ी है। निवर्तमान किसान मोर्चा अध्यक्ष अक्षय पुरोहित ने नवनियुक्त किसान मोर्चा अध्यक हितेंद्र त्यागी को रजिस्टर देकर जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन सतपाल जी, वरिष्ठ राजेन्द्र अग्रवाल जिला महामंत्री , डॉ यू के चौधरी उपाध्यक, सचिन मावी,अक्षय पुरोहित, प्रवक्ता दीपक चौहान, तिलक राज, योगेंद्र राजोरा उपस्थित रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?