Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में दो दिन पहले बनी सड़क जमीन में धंस गई | Lead Delhi | Rohini Sector 20

सरकारी परियोजना में अक्सर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल जाती है. एक ऐसा ही मामला रोहिणी सेक्टर 20 में सामने आया है, जहां एक बार फिर से प्रशासन की लापरवाही का नजारा देखने को मिला है, जहां 48 घण्टे पहले बनी सड़क जमीन में धंस गई. ग़नीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से सड़क धंस कर नीचे चली गया है, उससे कोई बड़े दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है।. दरअसल दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20-21 के बीच वाली सड़क को प्रशासन द्वारा बड़ी तेजी के साथ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जहाँ एक बार फिर से सरकार के दावों की पोल खोलने का काम किया है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से हाल ही में बनी नई सड़क जमीन में धंस गई. उस पर तुर्रा यह कि काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन इस मामले से अंजान नजर आया. नतीजतन आस पास के लोगों ने पेड़ की टहनियों से जगह को बेरिकेट किया. तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबंधित विभाग द्वारा किस तरह से लापरवाही बरती जा रही थी. साथ ही सड़क निर्माण के दौरान इसमें इस्तेमाल होने वाले समान की क्वालिटी पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. सड़क से गुजर रहे एक राहगीर ने बताया कि यह प्रशासन की लापरवाही का ही परिणाम है कि नई सड़क जमीन में धंस गई. राहगीर की माने तो यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, इसके अलावा दिन भर यह सड़क चलती रहती है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।

Youtube Link : www.youtube.com/leaddelhi

Facebook Link : www.Facebook.com/leaddelhi

Instagram : www.instagram.com/leaddelhi

Twitter : www.twitter.com/leaddelhi

Koo : https://www.kooapp.com/profile/leaddelhi

Dailyhunt : https://profile.dailyhunt.in/leaddelhi

website : www.leaddelhi.com

#trending #breaking_news #latest_news #delhi_news #lead_delhi #viral

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?