Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए देशभर की 19500 गौशालाओं में गौ के उपलों व गौ के घी से हवनयज्ञ किए गए

आज वैशाख कृष्ण अष्टमी मंगलवार 4 मई 2021 को प्रातः 8 बजे गौधन महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री विजय खुराना जी ,स्वामी ज्ञानानंद जी,सुधांशु जी महाराज व अन्य पूज्य सन्तों के आवाहन पर पूरे देशभर में गौ के उपलों व गौ के घी से यज्ञ हवन अपने अपने स्थानों पर आयोजित किये गये । देश की गौशालाओं गौ भक्तों एवं समस्त मन्दिर के पुजारियों,सामाजिक,आध्यात्मिक संस्थाओं से सर्व ब्राह्मण महासभा (पंजी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुभेश शर्मन जी , पुजारी महासंघ दिल्ली से आचार्य पंडित गिरधारी लाल शर्मा जी के आग्रह करने पर सभी मंदिर के पुजारियों ने अपने अपने स्थानों पर देश के कल्याण हेतु यह हवन यज्ञ आयोजत किया। वैश्विक कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए देश भर की 19500 समस्त गौशालाओं में हवन यज्ञ किए गए। इस हवन यज्ञ में देसी गाय के गोबर से बने उपलों से अग्नि प्रज्वलित कर देसी गाय के घी व हवन सामग्री के साथ वैदिक मंत्रोंच्चार कर 108 आहुतियां दीं गईं, कोरोना संक्रमण महामारी के प्रकोप को दूर करने के लिए सभी ने मिलकर महाशक्ति माँ दुर्गा का आगाज किया। जिससे देशवासियों में निराशा,हताशा का चक्र टूटकर सभी में एक नई आशा और उल्लास का भाव जागृत हो सके जनसमुदाय को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले तथा सभी मे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके। यज्ञ हवन से बड़ी से बड़ी आपदा विपदाओं का शमन किया जा सकता है। वैदिक हवन की परम्परा पुरातन काल से चली आ रही है ऐसी आपदाओं महामारियों से मुक्ति पाने के लिए यज्ञ होम ही एक महत्वपूर्ण सुलभ साधन माना गया है जिसका वर्णन वेदों शास्त्रों में वर्णित है। सभी ने मिलकर जगतजननी माँ अम्बे से ये यही प्रार्थना की कि हमारा भारत देश इस कोरोना महामारी पर पुनः विजय प्राप्त कर सके और सभी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों। #corona_cases_in_delhi #covid_19 #hinduism #कोरोना_महामारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?