Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली पुलिस की कराइम ब्रांच ने हेरोइन की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | Ram manohar

दिल्ली पुलिस की कराइम ब्रांच ने हेरोइन की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ने ‘इंडिया बोले नो टू ड्रग्स’ नाम का कैंपेन चला रखा है। सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके वे युवाओं और बच्चों को ड्रग्स के नुकसान समझा रहे हैं। अपने उद्देश्य को बड़ा आयाम देने के लिए उन्होंने  इसके लिए बाकायदा विभाग से अनुमति मांगी है। वे इसके लिए ‘नो ड्रग्स मैराथन’ का आयोजन भी करना चाहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उनके प्रयास देखकर अनेक युवा अपने निवास, स्कूल या अन्य जगहों पर छिपे ड्रग्स पेडलर्स के बारे में पुलिस को बता रहे हैं। उनकी कोशिशों से अब तक अनेक ड्रग्स पेडलर्स पकड़े भी गए हैं। दिल्ली पुलिस की कराइम ब्रांच ने हेरोइन की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से उम्दा क्वालिटी की 570 गा्म हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत करीब 60लाख रुपये आकी गई है | डीसीपी कराइम बरान्च चिन्मय बिशवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू हक्ला और दिनेश उर्फ टिंडा के रुप में हुई है |पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही हैं . डीसीपी चिन्मय बिशवाल ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी लूट ,चोरी, एक्साइज एक्ट के केस दर्ज है .आरोपी उत्तम नगर ,मजनू का टीला आदि इलाकों में पिछले एक साल से ड्रगस सप्लाई कर रहे थे! उनका कहना है कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कराइम ब्रांच अभियान छेड रहा है . आरोपियों को एसीपी नाकॉटिक्स सेल संजीव कुमार के नेतृत्व में इनस्पेकटर राम मनोहर की टीम ने अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है! #Delhi_police #crime_branch #special_staff

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?