नमो भारत ट्रेन का 30 मिनट की देरी से हुआ संचालन, मेरठ साउथ में लोगों ने किया विरोध… किराया वापस
प्रधानमंत्री की नमो भारत ट्रेन रविवार को मेरठ साउथ से करीब एक घंटे से साहिबाबाद के लिए रवाना हुई। इसके बाद शाम चार बजे तक नमो भारत 15 मिनट की जगह 30 मिनट की देरी से चलीं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। मेरठ साउथ स्टेशन पर गाजियाबाद आने वाले यात्रियों ने जब विरोध किया तो एनसीआरटीसी की ओर से यात्रियों को किराया वापस कर देरी की वजह तकनीक दिक्कत बताई।
मौजूदा समय में मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। सोमवार से शनिवार तक ट्रेनों का संचालन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक 42 किलोमीटर के ट्रैक पर होता है। रविवार को सुबह आठ बजे रात 10 बजे तक ट्रेनों का संचालन किया जाता है। रविवार को सुबह आठ मेरठ साउथ से रवाना होने वाली ट्रेन करीब एक घंटे बाद नौ बजे साहिबाबाद के लिए रवाना हुई। इसके बाद साहिबाबाद तक हर स्टेशन पर ट्रेन देरी से पहुंची। टिकट ले चुके यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में परेशान होना पड़ा।
एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि रविवार की सुबह कुछ तकनीकी खामी आ गई थी जिसे ठीक करने में करीब एक घंटे का वक्त लगा। मेरठ साउथ से दुहाई के बीच कुछ दिक्कत थी जिसे दोपहर बाद तक ठीक कर दिया गया। शाम चार बजे के बाद हर 15 मिनट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक और ऑपरेशनल सिस्टम में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी। जिसे ठीक कर लिया गया है।
20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
देश की पहली रीजनल रैपिड रेल को पिछले साल 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने इसका नाम नमो भारत ट्रेन रखा। साढ़े 10 महीने से पहली बार यह ट्रेन रविवार को लेट हो गई। ट्रेन लेट होने पर आरआरटीएस की ओर से विज्ञप्ति जारी कर खेद जताया गया है। सीपीआरओ का कहना है कि भविष्य में ट्रेन लेट न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.