नौला_फाउंडेशन ने यमुना स्वच्छ अभियान में पूजन सामग्री नदी में डालने से रोका | Naula Foundation
नौला_फाउंडेशन ने यमुना स्वच्छ अभियान में न हीं सिर्फ पूजन सामग्री नदी में डालने से रोका बल्कि पूजन सामग्री को सही तरीके से निष्कासन की व्यवस्था भी की। नौला फाउंडेशन की पूरी टीम यमुना की सफाई में निरंतर कार्यरत है। नौला फाउंडेशन से लीड दिल्ली के मंच से ये भी कहा की वो सरकार के समक्ष कारखाने और फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषक जो की नदी को गन्दा करते है उन पर रोक लगाने की बात भी रखेंगे। हमारा पर्यावरण, हमारी नदिया हम सब की जिम्मेदारी है इसके लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा।
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.