उत्तर पूर्वी जिला भाजपा दिल्ली प्रदेश सीड बॉल के माध्यम से लगाएगा हज़ारो पौधे डॉ यू के चौधरी
आज उत्तर पूर्वी जिला भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम सीडबॉल पर्यावरण संरक्षण मे दिल्ली भाजपा के पर्यावरण कार्यक्रम प्रमुख व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक राजकुमार भाटिया उ पू जिला अध्यक्ष डॉ यू के चौधरी जिला कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष राहुल गौड मीडिया प्रभारी दीपक चौहान निगम पार्षद ठा बृजेश सिंह सोनी पाण्डेय सचिन मावी नेहा उप्रेती जगत नारायण गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे इस कार्यक्रम के यमुना तट पर मनाया गया।
राजकुमार भाटिया ने अपने वक्तव्य मे बताया की यह एक आधुनिक तरीका है पौधे लगाने का इसके माध्यम से हम हज़ारो वृक्ष लगा सकते है। इस नवाचार तरीके से हम मिट्टी और गोबर को एक बॉल रुपी आकर मे बना लेते है जिसमे बिभिन्न प्रकार के के बीज को बॉल मे शामिल करते है। इसको सीडबौल कहते है। आने वाले समय मे हम सेना के नाम से भी वृक्ष लगाएंगे।।
डॉ यू के चौधरी ने बताया की मण्डल स्तर इस कार्यक्रम को करना है और सीडबॉल के माध्यम से हम पर्यावरण को बढ़ायेगे और अधिक मात्रा पौधे लगाएंगे। उत्तर पूर्वी जिला हजारों वृक्ष लगाकर बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित करेगा।
राहुल गौड ने आने वाले दिनों मे सेना के नाम वृक्ष लगाने का आवाहन किया और सभी का धन्यवाद भी किया।
मीडिया प्रभारी दीपक चौहान ने बताया की सीडबॉल एक बहुत अच्छी शुरुआत है। इसको हम वनो मे बगीचो मे और जहाँ हमे वृक्ष लगाने है वहां बॉल की तरह उछाल कर फेक सकते है। इन सीडबॉल को नमी मिलते है बीज अंकुरित होने लगेगा। बृजेश सिंह ने बताया आज यहाँ जो भी पौधे लगाए गए है वह यमुना मैया के तट पर लगाए गए है इनका रखरखाव करना हमारी जिम्मेदारी है जो कि हम सब निभाएंगे और इन पौधों को बचाएंगे।
कार्यक्रम मे नवनीता गुड़िया सत्यदेव चौधरी हितेंदर त्यागी सौरभ चातक बौबी ठाकुर अमर राय वंश पांडेय व समस्थ मण्डल अध्यक्ष निगम पार्षद जिला व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.