Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति की ओर से समिति के चेयरमैन व भाजपा के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल के नेतृत्व में छठ महापर्व आयोजन पांचवा पुस्ता भजनपुरा में किया गया।

दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति की ओर से समिति के चेयरमैन व भाजपा के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल के नेतृत्व में छठ महापर्व आयोजन पांचवा पुस्ता भजनपुरा में किया गया। सिंघल ने बताया कि विधायक अजय महावर और सांसद मनोज तिवारी की सहायता से लगातार 5 दिन की अथक मेहनत से पांचवा पुस्ता पर 4 छठ घाट (पोंड) बनाने से लेकर ढलते सूर्य की उपासना, रात्रि व्यवस्था और उगते सूर्य की उपासना तक दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति की सम्पूर्ण टीम तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने आस्था के महापर्व छठ का सफल तरीके से आयोजित किया। भुवनेश सिंघल ने अपने संबोधन में इसके लिए जिलाधिकारी गीतिका शर्मा, उप-जिलाधिकारी शरत, दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, मीडिया व नगर निगम आदि सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, मंडल अध्यक्ष राज सिंह, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व समिति के सदस्यों की उपस्थिति हेतु व व्यवस्थाओं में निरंतर सहयोग देने हेतु आभार प्रकट करता किया। वहीं उन्होंने मंच संचालन के दौरान पूर्वांचलियों के चहेते सांसद मनोज तिवारी जी व विधायक अजय महावर से छठ मैया के गीत सुनवाकर हजारों छठ भक्तों को झूमने का अवसर दिया। सिंघल ने बताया कि जब रात्रि में दिल्ली की केजरीवाल सरकार के तुगलकी आदेश से सभी छठ व्रतधारियों को घाट पर रुकने नही दिया और जबरन उनको बलपूर्वक वहां से अमानवीय तरीके से भगा दिया गया तब भाजपा विधायक अजय महावर जी ने उनके अनुरोध पर उन सभी व्रतियों को घाट के निकट मात्र 200 मीटर दूर मौजूद अपने कार्यालय में रुकने की और सर्द रात्रि में खाने-पीने व चाय आदि की व्यवस्था की मानवीय मिशाल पेश की। सिंघल ने यह भी बताया कि केवल एकमात्र उनकी समिति ‘दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति’ ही एकमात्र ऐसी समिति रही जिसने इन विषम परिस्थितियों में भी इस आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी को उठाया, हमारी समिति के सभी सदस्यों ने गड्ढे कराना, उनमें पानी भरवाना, भक्तों से निरंतर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना, भीड़ में बिछड़ जाने पर उनके मिलने की व्यवस्था करवाना, व्रतधारियों के सामान को रखने व देखभाल करने की व्यवस्था करना, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण व्यवस्था करना, घाट के जल में बच्चे न उतरें इसकी व्यवस्था करना, पार्किंग की व्यवस्था बनाना और भारतीयता की आस्था व संस्कृति से ओतप्रोत प्रत्येक जन को अपनत्व का बोध कराने का निर्वहन करना जैसी अनेक जिम्मेदारियों का दायित्व सफलता पूर्वक निभाया। अन्य कोई भी संस्था या समिति इस आयोजन में न तो आगे आई और न ही दिखाई दी। वहीं सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों व समर्पण का विशेष जिक्र किया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व जिलाध्यक्ष मोहन गोयल जी ने भी भुवनेश सिंघल व उनकी टीम के अमर झा, विपिन कुमार, पवन झा, संतोष टंडन, शैलेन्द्र आदि सहित सम्पूर्ण टीम की मेहनत की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के छठ घाटों पर पर्व न मनाने के फैसले पर जमकर आलोचना की। अंत में सिंघल ने यह भी बताया कि वो पूर्वांचली नहीं है मगर फिर भी पूर्वांचलियों के इस पर्व की जिम्मेदारी का अवसर मुझे अनेक वर्षों से मिल रहा है जिसके लिए वो छठ माई को कोटि कोटि नमन करते हैं। इस अवसर पर लगभग दो हजार व्रतधारियों व उनके लगभग सात हजार परिजनों ने दिनभर में पूजा अर्चना की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?