Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विश्व पर्यावरण दिवस के मोके पर सर्व चिंतन फाउंडेशन NGO ने लगाए औषधि वृक्ष व तुलसी वितरण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज सर्व चिंतन फाउंडेशन एनजीओ ने दिल्ली के मोरी गेट के तिकोना पार्क में सेकड़ो की संख्या मेऔषधि वृक्ष लगाए साथ ही संकल्प लिया कि पूरी दिल्ली में ये अभियान पूरे साल चलायेंगे  लगातार बदलते पर्यावरण के कारण आज हमारी धरती गर्म हो रही है लगातार ग्लोबल वार्मिंग के चलते कही तूफान कहि बाढ़ तो कहि सूखा पड़ रहा है इसका सबसे बड़ा कारण आज बढ़ता औद्योगिकरण के कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है लगातार जंगल काटे जा रहे हैं और बढ़ती जनसंख्या के कारण शहरीकरण हो रहा है वातारवरण में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और जिसकी वजह से लगातार हमारी पृथ्वी गर्म हो रही है बर्फ पिगल रही है अगर ऐसे ही चलता रहा तो इस धरती पर मनुष्य के लिए काफी बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा इसको रोकने के लिए आज सबसे ज्यादा आवश्यकता है कि बड़ी संख्या में पेड़ लगाए ताकि लोगो को स्वच्छ आक्सीजन मिल सके  विश्व पर्यावरण के मौके पर सर्व चिंतन फाउंडेशन एनजीओ लगातार पिछले 7 सालों से वृक्षारोपण का आयोजन कर रही है इस बार सेकड़ो की संख्या में सर्व चिंतन फाउंडेशन ने औषधि पेड़ लगाए ताकि लोगो को  स्वच्छ ऑक्सीजन मिले इस मौके पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश , पूर्व महापौर अवतार सिंह व चाँदनी चौक के निगम पार्षद रवि कप्तान ने भी वृक्षारोपण किया साथ ही जनता से अपील भी की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वृक्ष लागए 

#Sarv_chintan_foundation #world_environment_day #5_june #lead_delhi

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?