महिलाओं की सुरक्षा उनका अधिकार है : नूपुर धमीजा | नारी शक्ति एक नई पहल | महिलाओ पर अत्याचार बंद हो |
महिलाओं की सुरक्षा उनका अधिकार है : नूपुर धमीजा नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की संस्थापक नूपुर धमीजा हमेशा से महिलाओ को न्याय दिलाने का कार्य करती रही है और अभी तक बहुत से महिलाओ को न्याय दिलाकर मुजरिमो को जेल पंहुचा चुकी है। हाल ही की घटना आपको बताते है इंदौर के अस्पताल में एक महिला को भर्ती कराया गया महिला के पति ने विवाद के चलते उसे बेरहमी से पीटा महिला बेहद गंभीर हालत में है महिला के परिजनों का कहना है कि महिला को बेरहमी से पीटने में पति के साथ ही साथ महिला के ससुराल वालों का भी हाथ है महिला के परिजनों ने कहा महिला की नाक और जुबान काट दी गई आरोपी 12 जनवरी को अपनी पत्नी पर हमला करके फरार हो गया है कुछ दिन पहले हुई वारदात की पीड़ित महिला को सुरक्षा देने की मांग की गई तो सामाजिक संस्था नारी शक्ति एक पहल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने महिला की जान खतरे में होने की शंका जताई और इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया जिससे पुलिस महिला की सुरक्षा कर सके । कुछ दिन पहले महिला के पति और उसके कुछ परिजनों ने उसके चरित्र पर शंका कर महिला पर जानलेवा हमला किया था । समाजिक संस्था नारी शक्ति एक पहल फाउंडेशन ने महिला के लिए आवाज उठाई और सुरक्षा देने की भी मांग करें जिससे वह महिला आरोपियों से बच सके । नारी शक्ति एक पहल फाउंडेशन महिलाओं की सुरक्षा के लिए सबसे पहला कदम उठाता है ।संस्था का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा उनका अधिकार है । परिजनों का यह भी कहना है कि वारदात से पहले वह दो-तीन बार महिला से मिलने आए लेकिन महिला के ससुराल वालों ने मिलने से इनकार कर दिया फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं आरोपियों की तलाश अभी जारी है ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.