Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में संसद पर प्रदर्शन | Lead Delhi | Delhi Journalist Association

पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में संसद पर प्रदर्शन #नेशनल_यूनियन_आफ_जर्नलिस्ट्स_इंडिया और #दिल्ली_जर्नलिस्ट्स_एसोसिएशन ने देश में पत्रकारों की हत्या और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे बनाकर जेल में भेजने के खिलाफ #संसद के सामने #प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दो ज्ञापन सौंपे गए. ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा मांगने के बावजूद पुलिस की लापरवाही के कारण तीन पत्रकारों की हत्या हो गई. दूसरे ज्ञापन में उत्तराखंड में #भ्रष्टाचार और प्रशासनिक खामियों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर #राजद्रोह के मामले दर्ज कर जेल भेजने के मामलों में हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया है. इंटरनेशनल फेडरेशन आफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजे-आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की अगुवाई में निकाले गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में #मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि #राष्ट्रपति को दिए गए ज्ञापन में #पत्रकार_सुरक्षा_कानून बनाने की मांग की गई है #journalist #union #patrkaar #protest #sansad

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?