Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विधायक श्री अजय महावर द्वारा घोंडा विधानसभा भजनपुरा स्थित अम्बिका पैलेस में दिव्यांग और किन्नर भाई-बहनो को राशन किट,हैंड सेनिटाइजर, भाप वेपोराइसर, च्वनप्राश, मैगी कप नूडल्स, N-95 मास्क, काढ़ा वितरित किया गया

विधायक श्री अजय महावर द्वारा घोंडा विधानसभा भजनपुरा स्थित अम्बिका पैलेस में दिव्यांग और किन्नर भाई-बहनो को राशन किट,हैंड सेनिटाइजर, भाप वेपोराइसर, च्वनप्राश, मैगी कप नूडल्स, N-95 मास्क, काढ़ा वितरित किया गया।

कार्यक्रम में श्री बैजयंत पांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी दिल्ली भाजपा, श्री मनोज तिवारी,सांसद उत्तरपूर्वी लोकसभा, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव, हर्ष मल्होत्रा, महामंत्री,भाजपा दिल्ली प्रदेश, सह-प्रभारी सतीश गर्ग जी, श्री मोहन गोयल जी, अध्यक्ष ,उत्तर-पूर्वी जिला रहे।

इस अवसर पर बैजयंत पांडा जी ने कहा सेवा ही संगठन के माध्यम से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता से लोगों की सेवा में लगे हैं, अजय महावर को दिव्यांगों व किन्नर भाई-बहनों की सेवा कार्यक्रम के लिए बधाई दी।उन्होंने मोदी जी के इस कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की और दुनिया का श्रेष्ठतम नेता बताया।

सांसद मनोज तिवारी जी ने विधायक अजय महावर को सफल कार्यक्रम की बधाई दी, व दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनक और कोविड प्रबंधन पर सवाल उठाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं को सेवा में जुटे रहने को कहा।

अजय महावर जी ने कहा “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के 2 सफल कार्यकाल पर उनको बधाई दी व उन्होंने कहा धन्यवाद मोदी जी धारा 370 हटाने, CAA और तीन तलाक बिल पास करने और राम मंदिर बनने के मार्ग को प्रशस्त करने और 20.86 करोड़ देशवासियों को वेक्सीन लगवाने के लिए।

कार्यक्रम में दिनेश धामा, पूनम चौहान, डॉ. यू.के. चौधरी, अर्जुन गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, संजय त्यागी, गुलाब सिंह राठौर, रामनरेश पाराशर, कविता शर्मा, योगेन्द्रे सिंह राजोरा, हरीश शर्मा, बी.सी. वशिष्ठ, नरेंदर बेलवाल, वीरेंदर पाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजसिंह रज्जु, जीतेन्द्र भदौरिया, मुकेश गोयल, दिनेश अछवान व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?