Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

निगम बोध घाट के पास आगजनी और तोड़फोड़ मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

0

नई दिल्ली। कश्मीरी गेट इलाके में निगम बोध घाट के पास शनिवार शाम तीन रैन बसेरों में आग लगाने और पुलिस पर पथराव करने के मामले में कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुन्ना, लड्डन, भोपाल सिंह, शहाबुद्दीन, विनीत, अर्जुन और निर्मल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में दो अन्य आरोपी बालाचंद और सुनील को भी हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, दंगा करने, सरकारी आदेश का उल्लंघन, कोविड-19 संक्रमण के चलते दूसरों की जान जोखिम में डालने और आगजनी करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को यमुना नदी से एक शख्स का शव बरामद हुआ था। बेघरों को लगा कि वह उनके साथी का शव है, जिसके बाद इन लोगों ने बवाल किया था। आरोपी मुन्ना और लड्डन रैनबसेरा में रहने वाले बेघरों के लीडर बताए जा रहे हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर छानबीन कर रही है।पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम रिंग रोड स्थित निगम बोध घाट के नजदीक बेघर लोगों ने हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर इन लोगों ने पथराव कर दिया था। पुलिस की एक जिप्सी में भी तोड़फोड़ की थी। इसके बाद तीन रैनबसेरों को आग के हवाले कर दिया। जांच में पता चला कि एक दिन पूर्व बेघर लोगों ने खाना बांटने आए लोगों से बदसलूकी की थी। सिविल डिफेंस के लोगों ने सख्ती की तो कुछ बेघर यमुना में कूद गए थे। इनमें एक युवक लापता हो गया। इस बीच शनिवार को एक युवक की लाश मिली तो बेघर लोगों को लगा कि वह उनका साथी है। आरोप है कि मुन्ना और लड्डन ने दूसरे लोगों को भड़काया और जमकर हंगामा किया। उधर, आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?