सीताराम येचुरी की अंतिम यात्रा: पूर्व उपराष्ट्रपति से लेकर चीन के राजदूत ने दी श्रद्धांजलि, एम्स को सौंपा शव
सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए शुक्रवार को उनके दिल्ली स्थित आवास से पार्टी कार्यालय लाया गया। इसके बाद उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ मौजूद रही। बता दें कि सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में निधन हो गया था।
येचुरी सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली स्थित सीपीआईएम कार्यालय पहुंचे। इसके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी पहुंचे। कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीपीआईएम कार्यालय पहुंचकर सीताराम येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे जयराम रमेश, राजीव शुक्ला और अजय माकन आदि भी मौजूद रहे।
रिसर्च के लिए एम्स को दान किया गया सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर
येचुरी का पार्थिव शरीर आज सीपीआईएम कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद उनके शव को उनकी इच्छा के मुताबिक मेडिकल रिसर्च के लिए एम्स को सौंप दिया गया। सीताराम येचुरी का गुरुवार दोपहर 3:05 बजे 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया। सीताराम येचुरी को पहले 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.