Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जल्द मिलेगा करावल नगर , मुस्तफा बात को स्वच्छ पीने का पानी :-सांसद तिवारी

जल्द मिलेगा करावल नगर , मुस्तफा बात को स्वच्छ पीने का पानी :-सांसद तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना अमृत के तहत दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सोनिया विहार में बनाए गए 6 एमजीडी भूमिगत जलाशय का निरीक्षण किया इस अवसर पर जल बोर्ड के अधिकारी उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी शुभांकर करावल नगर के एसडीएम पुनीत पटेल निगम पार्षद सुषमा मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन गोयल उपाध्यक्ष बृजेश सिंह सचिन मावी महामंत्री डॉ यूके चौधरी नेता आनंद त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह मौजूद रहे भूमिगत जलाशय का निरीक्षण करने एवं अधिकारियों से ली गई जानकारी के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सोनिया विहार का यह भूमिगत जलाशय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना अमृत के सहयोग से बनाया गया है सोनिया विहार भूमिगत जलाशय से प्रधानमंत्री के उस संकल्प को साकार रूप मिलेगा जिसके तहत हर घर को नल से जल देने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि करावल नगर मुस्तफाबाद के साथ-साथ घोंडा और गोकलपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी इस जलाशय के बनने के बाद क्षेत्रीय निवासियों को 24 घंटे पीने का पानी मिल सकेगा शहरों के नवीनीकरण पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए अमृत योजना देश के 500 शहरों के साथ-साथ दिल्ली के लिए भी वरदान सिद्ध हो रही है और योजना के सहयोग से बनाया गया सोनिया विहार का भूमिगत जलाशय उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीति दो दलों के बीच होनी चाहिए लेकिन दिल्ली में दो सरकारों के बीच में राजनैतिक विद्वेश के तहत केंद्र सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर नहीं आने दिया जा रहा है जिसके कारण दिल्ली के करोड़ों लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की हर समस्या को चुनौती के रूप में लिया और उसका समाधान कर जनहित के लिए केंद्र सरकार को संवेदनशील बनाया दिल्ली के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का मामला हो और अब प्रत्यक्ष यह भूमिगत जलाशय इस बात का प्रमाण है कि अगर दो सरकारों के बीच बेहतर समन्वय हो तो समस्याओं का अंत निश्चित है उन्होंने कहा अमृत योजना के तहत कालोनियों में पानी की लाइनें बिछाने बेहतर ड्रेनेज सिस्टम एवं भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए दिल्ली में केंद्र सरकार सैकड़ों करोड़ रूपया खर्च कर कई योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है जिसका दीर्घकालिक लाभ दिल्ली के लोगों को मिलेगा मार्च महीने में ही भूमिगत जलाशय बनकर तैयार हो गया लेकिन दिल्ली सरकार उसे जनता को समर्पित नहीं कर सकी अगर ऐसा होता तो लाखों लोग पानी की किल्लत से बच जाते भूमिगत जलाशय और पेयजल आपूर्ति के लिए लाइनें डालने के लिए लगभग ₹80 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी जिसमें ₹35करोड95लाख82हजार 806 की लागत से भूमिगत जलाशय का निर्माण किया गया है जिसमें 24 करोड़ 85 लाख 39 हजार ₹36 निर्माण कार्य 7करोड 77लाख 23हजार 925 मशीनरी एवं बिजली उपकरणों लगाने के लिए खर्च किए गए तथा 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार ₹500 चलाने और देखने के लिए आरक्षित किए गए बची राज की का उपयोग कालोनियों में पाइप लाइन डालने के लिए किया गया भूमिगत जलाशय का निर्माण कार्य मार्च 2021 में पूरा हो गया है ट्रायल रन भी पूरा हो गया है जिसका लाभ सोनिया विहार, श्री राम कॉलोनी ,चांद बाग ,सभापुर चौहान पट्टी ,पश्चिम करावल नगर कमल विहार ,एक्सटेंशन ,सभापुर गांव, रामा गार्डन ,शांति नगर ,शिव विहार के लोगों को 24 घंटे पीने के पानी की आपूर्ति होगी इन कॉलोनियों एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले सात लाख से अधिक लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा महत्वपूर्ण यह है कि आगामी 10 वर्ष तक अमृत योजना की इस रकम से ही रखरखाव देखरेख का काम होगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?