Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नकली और बिना लाइसेंस की दवाइया बनाने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

देश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के बढ़ने के साथ साथ नकली दवाओं का कारोबार भी खूब तेजी से फैलने फूलने लगा है
ये ड्रग माफिया किसी भी एक दवाई का लाइसेंस लेकर 50 तरीके की दवाइया बनाने लगते है और इन दवाओं को मार्किट में बेचने का काम इनकी MR की टीम के द्वारा किया जाता है जो की मेडिकल स्टोर और डॉक्टर को कमीशन देकर अपनी दवाइया आसानी से बेच भी लेते है और जब बात शिकायत की आती है तो जो एक लाइसेंस ले रखा है उसे दिखाकर और थोड़ी बहुत सेटिंग करके आसानी से बच निकलते है। क्या जो दवाई बिना लाइसेंस के बनाई गई और अपनी मर्जी से एमआरपी भी निश्चित कर दी गयी और जिसकी कोई टेस्टिंग नहीं हुई कौन कह सकता है की वो मरीजों को कोई नुक्सान नहीं पहुचायेगी बल्कि नुक्सान क्या ये दवाइया तो किसी की जान भी ले सकती है। इस तरीके के दवाई माफिया लगातार अपना कारोबार बढ़ा रहे है और लोगो की जान के साथ खेल रहे है आपको बता दे ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के अनुसार किसी भी दवा को बिक्री के लिए वैध लाइसेंस होना जरुरी है अन्यथा 4 साल की सजा और जुर्माना देना पड़ेगा।
लीड दिल्ली की एक मुहीम जिसमे हम आपके सामने कुछ ऐसे ही माफियाओ का भंडा फोड़ करेंगे जो इन नकली दवाओं से पैसा कमाकर लोगो की जान से खेलने से भी नहीं डरते।
अगर आप भी ऐसे किसी नकली दवाई माफिया को जानते है तो आप हमारे नंबर 9136592411 पर सुचना दे सकते है आपकी जानकारी गुप्त रखी जायेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?