Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर पूर्वी ग्रुप दे रहा है मथुरा वृंदावन में घर

पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर पूर्वी ग्रुप दे रहा है मथुरा वृंदावन में घर

लोगों के सपनों को साकार कर रहा है पूर्वी रियल स्टेट ग्रुप

निम्न स्तर पर कमजोर वर्ग के लोगों को सरल योजनाओं के तहत सस्ती कीमत पर प्लाट देकर उनके सपनों को पूर्वी रियल स्टेट ग्रुप कर रहा है साकार

प्रधानमंत्री आवासीय योजना से प्रेरित जनकल्याण आवासीय योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में भी निम्न स्तर व कमजोर वर्ग के लोगों को सरल योजनाओं व सस्ती कीमत पर प्लाट अथवा घर देकर उनको सपनों को पूरा कर समाज में धार्मिक प्राकृतिक वातावरण से जोड़कर उन्हें सक्षम किया जा रहा है इसी कड़ी में एक नाम है पूर्वी रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो भारत सरकार से रजिस्टर्ड है पूर्वी रियल एस्टेट ग्रुप देश की राजधानी दिल्ली का जाना पहचाना ग्रुप है यह वृंदावन गोकुल धाम में अपना प्रोजेक्ट ला रही है यह ग्रुप पिछले 20 वर्षों से राजधानी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप हाउसिंग व विभिन्न स्टेट पर फ्लैट उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी से निर्माण कर लोगों को सुपुर्द कर रही है इसी कड़ी में पूर्वी रियल स्टेट ग्रुप द्वारा दिल्ली के शाह ओडोटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में लक्की ड्रा द्वारा लोगों के सपनों को साकार किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई साथ ही कार्यक्रम में आए लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां व भावपूर्ण प्रस्तुति कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। और इन झांकियों पर कार्यक्रम में आए लोग जमकर झूमे । कार्यक्रम में घर का सपना लेकर आए लोगों ने इस कार्यक्रम में भारी संख्या में हिस्सा लिया । दो प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अपने तीसरे प्रोजेक्ट “गोकुलधाम” का अनावरण किया गया ।और लक्की ड्रा द्वारा लोगों के नाम की घोषणा की गई इस कार्यक्रम में 200 लोगों का लकी ड्रा निकाला गया इसी लकी ड्रॉ के आधार पर लोगों को मथुरा वृंदावन में “गोकुल धाम” में 50 गज 60 गज 100 गज 120 गज और 200 गज का प्लाट आसान किस्तों पर पूर्वी रियल स्टेट ग्रुप मुहैया कराएगा और उनके घर के सपनों को साकार करेगा गोकुलधाम में बच्चे बुजुर्गों के लिए पार्क बैडमिंटन कोर्ट टेनिस कोर्ट स्विमिंग पूल किड्स प्ले एरिया जोगिंग ट्रैक शॉपिंग के लिए बड़ी मार्केट एक धार्मिक स्थल जैसी सुविधाओं के लिए जमीन आरक्षित की गई है इस कार्यक्रम में पूर्वी रियल स्टेट ग्रुप के डायरेक्टर रवि शर्मा ने मीडिया को बताया कि पिछले दो प्रोजेक्ट की सफलता के बाद, अपने तीसरे प्रोजेक्ट गोकुलधाम का अनावरण कर लोगों के मथुरा वृन्दावन में घर का अपना साकार कर बहुत अच्छा लग रहा है, लोगों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिल रहा है। कार्यक्रम में अशोक शर्मा, बृजमोहन शर्मा, सोमदत्त, आरके मंडल, एडवोकेट बबीता, जागेश्वर , सिम्मी कटपाल , राकेश जोशी, शेखर चौधरी , हरिकेश , अनामिका , मनीषा, असलम , जितेंद्र, माही ,सुरेंद्र गुप्ता, संजय,प्रीती व पूर्वी ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन को मनोरंजक तरीके से होस्ट किया प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन और काव्यांशी ने।
एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम में अपने घर का सपना साकार करने आए लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?