Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

Thanks Mr. Anuj, You are my Hero of 19 Feb 2020

0

अनुज जी का बहुत बहुत थैंक्स, माय हीरो ऑफ़ 19 Feb 2020

19 फरबरी रात के लगभग साढ़े दस या ग्यारह बजे थे । मैं आज Family के साथ इंडिया गेट घूमने गया था जहा हुनर हाट लगा हुआ है ।हम वहा से घूम कर जब घर लौट रहे थे तो में प्रीत विहार पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने के बारे में सोच कर निकला था पर बच्चो के साथ बाते करते हुए में कृष्णा नगर तक आ गया और अब हमारी स्कूटी बंद हो चुकी थी क्युकी पेट्रोल बिलकुल ख़तम हो गया था अब या तो हम सीलमपुर पेट्रोल पंप तक पैदल आते जो की कभी कभी ग्यारह बजे तक बंद भी हो जाता है। फिर हमने प्रीत विहार पेट्रोल पंप तक जाने का सोचा और चलने लगे में स्कूटी पैदल खीच कर ले जा रहा था और मेरी पत्नी दोनों बच्चो को साथ लेकर चल रही थी । एक बार ऐसा भी सोचा की फॅमिली को Safety से कही खड़ा करके में अकेला पैदल जाकर पेट्रोल ले आओ पर रात को कही भी उन्हें इस तरीके से खड़ा करना सुरक्षित नहीं समझा और फिर हम सब पैदल ही चले लगे ।अब तो पता था की काफी देर तक चलना पड़ेगा और रात का समय होने की वजह से कोई मदद की भी उम्मीद नहीं थी तभी एक शख्स ने अपनी बाइक हमारे पास रोकी और उनके साथ जो उनके साथी से उन्हें वही छोड़कर हमारी स्कूटी पर अपने पैर से सपोर्ट करते हुए हमें प्रीत विहार पेट्रोल पंप तक पहुंचाया ।
वो शख्स कोई और नहीं Mr Anuj ही थे जिन्होंने रात को टाइम की परवाह ना करते हुए हमारी मदद करी ।

दोस्तों जब भी आपको मौका मिले किसी की भी मदद करने से कभी पीछे मत हटिये क्युकी जो भी आप करते है वही लौट कर आपको मिलता है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?