Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

पहले बच्ची के जन्म पर नहीं जा सके और अब मां की अर्थी को भी कंधा नहीं दे पाए यह कोरोना वारियर Read

0

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते असर के कारण लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। ऐसे में कोई भी कहीं आ-जा नहीं पा रहा है। सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना उन लोगों को करना पड़ रहा है, जो कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। दरअसल, बात कर रहे हैं कोरोना वारियर्स की, जिसमें डॉक्टर से लेकर पुलिसकर्मी व सफाईकर्मी सभी लोग मौजूद हैं। पिछले कुछ दिनों में आपने कई ऐसी तस्वीरें देखी होंगी कोरोना वारियर्स की, जिससे आप भावुक हुए होंगे।

ताजा मामला दिल्ली का है। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में संविदा नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत सुभाष वर्मा गांव खूरमपुरा जिला सीकर राजस्थान के रहने वाले हैं। बुधवार को उनकी बड़ी मां का देहांत हो गया लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह उनके दाहसंस्कार में नहीं जा पाए। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉलिंग पर ही उनके अंतिम दर्शन किए और अपनी बड़ी मां को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की । 

सुभाष वर्मा कोविड-19 में पोस्टेड हैं और इसके साथ ही एक महीना पहले उन्हें बेटी हुई थी तब भी वह नहीं जा पाए और अस्पताल में ही अपनी सेवाएं देते रहे। अपनी बच्ची को भी सिर्फ फोटो में और वीडियो कॉल करके ही देख पा रहे हैं। उनकी पत्नी ममता भी नर्सिंग अधिकारी हैं। सुभाष का यही कहना है कि जल्द ही इस महामारी पर हमारा देश जल्दी ही काबू पा लेगा और उसके बाद ही वह घर जाएंगे और अपने बच्चों और घरवालों से मिलेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?