Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दिलेर हेड कांस्टेबल की मदद से पकड़े गए अपराधी

दिलेर हेड कांस्टेबल की मदद से पकड़े गए अपराधी दिल्ली के थाना राजौरी गार्डन में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप सुबह अपने घर से ड्यूटी करने को अपने थाने के लिए निकले थे। बीते दिन जिस अपराधी को गिरफ्तार किया था उसे आज कोर्ट में पेश करके उन्हें अपने कुछ जरुरी काम निपटाने थे, लेकिन जैसे ही संदीप ने यमुना पर बना पुल Signature Bridge पार किया, तो कुछ ही दूरी पर देखा कि दिल्ली पुलिस के दो जवान, कांस्टेबल पूरन और कांस्टेबल विनीत, बावर्दी भागते हुए आये और दो मोटरसाइकिल सवारों को हाथ देकर उनसे लिफ्ट मांगी। हेड कांस्टेबल संदीप भी उनसे थोड़ा सा ही पीछे थे। वह भी डिपार्टमेंट का होने के नाते उन दोनों जवानों की मदद के लिए अपनी गाड़ी से उनका पीछा करने लगे। करीब 1 से 1.5 किमी चलने के बाद उन्होंने एक संदिग्ध ऑटो चालक को रोका लेकिन जैसे ही ऑटो रुका उसमें पिछली सीट पर बैठे हुए 2 व्यक्ति ऑटो में से उतरकर रोड को पार करने के लिए divider की और भागे। ये देखने के बाद हेड कांस्टेबल संदीप भी बीच रोड में ही अपनी गाडी छोड़कर और गाड़ी में रखे अपने सामान को छोड़कर उनका पीछा करने के लिए divider की ओर भागे। Outer Ring Road पर ट्रैफिक की गति इतनी तेज थी कि किसी की भी जान मौके पर ही जा सकती थी, लेकिन अपनी जान की परवाह न करते हुए संदीप ने एक अपराधी को मौके पर ही धर दबोचा। उसके बाद कांस्टेबल पूरन और कांस्टेबल विनीत ने भी दूसरे अपराधी को पकड़ लिया। कुछ देर बाद ही वज़ीराबाद थाने से पुलिस आयी और अपराधियों को गिरफ्तार करके थाना वज़ीराबाद ले गयी और हेड कांस्टेबल संदीप भी अपने थाने की ओर चल पड़े। राहगीरों ने उनका वीडियो भी बनाया और सराहना भी की कि पुलिस अगर न हो तो आम आदमी की जिंदगी कितने खतरे में हो सकती है। पुलिस परिवार हेड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल पूरन और कांस्टेबल विनीत के इस बहादुरी से भरे कारनामे के लिए उनकी प्रशंसा करता है और संदीप की कर्तव्य भावना की विशेष रूप से सराहना करता है। #standwithdelhipolice #head_constable_sandeep #delhi_police #dil_ki_police

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?