सुषमा स्वराज की बेटी से मिली मात सोमनाथ भारती के सीने में घाव कर गई, कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर ले ली अलग लाइन
रियाणा में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और अन्य दल भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन पर बात फंसी हुई है. कांग्रेस अरविंद केजरीवाल की पार्टी को पांच सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. वहीं, दूसरी और AAP की महत्वकांक्षा इससे काफी बड़ी है. गठबंधन की अटकलों के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता सोमनाथ भारती यह कह चुके हैं कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होना चाहिए.
दरअसल, सोमनाथ भारती ने यह आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2024 में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था तब राहुल गांधी की पार्टी ने उनका सहयोग नहीं किया था. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज के खिलाफ नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती लोकसभा चुनाव में मैदान में थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बांसुरी स्वराज को इन चुनावों में 4,53,185 वोट मिले, जबकि पेशे से वकील सोमनाथ भारती 3,74,815 वोट अपने नाम कर पाए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.