दिल्ली में थमने वाला है बारिश का दौर, फिर गर्मी छुड़ाएगी पसीना!
नई दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. बारिश कम होने के बावजूद AQI 91 पर रहा, जो संतोषजनक है. 13-14 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि मंगलवार से एक बार फिर गर्मी तापमान बढ़ सकता है.
विवार को नई दिल्ली में मौसम सुहाना रहा. दिनभर हल्की बारिश और बादल छाए रहे, जिससे तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका. शानदार मौसम की वजह से लोगों ने अपने वीकेंड का खूब लुत्फ उठाया. सोमवार 9 सितंबर को भी ऐसा ही सुहाना मौसम रहने की उम्मीद है. हालांकि, आने वाले दिनों में बारिश थम जाएगी और मंगलवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने का अनुमान है, जबकि 13 सितंबर से फिर बारिश शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने 13 और 14 सितंबर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.