Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

संसद जाकर चलाएंगे हल,किसानों द्वारा अब होगी हल क्रांति

किसान नेता राकेश टिकैत ने लिया बड़ा फैसला उनका कहना कि अब की बार हल क्रांति होगी और वह पार्लियामेंट में जाएंगे वहां के पार्क मे गेहूं उत्पादन और मक्का उत्पादन करेंगे ट्रैक्टर वहां पक्का चलेगा, सिर्फ सड़क ही छोड़ेंगे फुलवारी में भी फसल पैदा होगी ।

तीनों कृष कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है उनका कहना है कि अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वह अब हल क्रांति करेंगे । किसान पार्लियामेंट में जाकर ट्रैक्टर चलाएंगे यही नहीं टिकैत ने भविष्यवाणी की उन्हें 12 साल की जेल होगी । राकेश टिकैत कहते हैं कि हमारे पास ट्रैक्टर है जिसे हम खेत में ले जाते हैं हमारे पास कोई ऐसी बस नहीं है किसान पार्लियामेंट जाएगा ट्रैक्टर चलाएग और खेती करेगा । उन्होंने कहा कि अब की बार तो हल क्रांति होगी लेकिन अभी हमने समय तय नहीं किया है ।इस साल हो अगले साल सर्दी में हो या 5 साल बाद ये नहीं पता ।
किसान नेता का मानना यह है कि देर हम नहीं कर रहे सरकार कर रही है । हम तो तैयार बैठे हैं कि सरकार बातचीत करे । लेकिन हमने यह भी तय कर लिया है कि किसान अब लुटेगा नहीं और ना ही अब किसानों को लूटने देंगे ।
बीएम सिंह किसान आंदोलन से अलग होने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम बीएम सिंह की कमेटी के एडवाइजर नहीं हैं हम उन्हें क्या बोलें अब जनता तय करेगी कि उनका क्या करना है उनका संगठन अलग है टिकैत ने कहा कि जो लड़ाई बीच में छोड़कर भाग गया, उन्हें जनता बताएगी लड़ाई चल रही है और बीच में छोड़कर भाग गए कृष्ण भगवान का भी नाम रणछोड़ था और यह इतिहास में दर्ज होगा कि कौन लड़ाई के बीच में रण छोड़कर भाग गया था टिकैत ने यह भी कहा कि हमने किसानों से कहा किसी को धन नहीं देना है ओर गांव का धन गांव में ही रहेगा उसी से आंदोलन चलेगा ना जनता यहां किसी नेता को आने से रोकती है ना जाने से रोकेगी ।
टिकैत ने कहा कि मुझे पता है कि इसके बाद मुझे 12-13 साल तिहाड़ जेल में रहना पड़ेगा लेकिन कम से कम किसान तो आजाद हो जाएगा फिर हमें कोई दिक्कत नहीं होगी मुकदमा लगेगा तो हमें जेल में रहना होगा यही कानून है उन्होंने कहा कि तारीख में नहीं बताऊंगा, तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा फिर पता नहीं क्या होगा और साथ ही हम तो अब पूरे देश में जाएंगे कर्नाटक भी जा रहे हैं तेलंगाना भी जाएंगे ।

रिपोर्ट – जीविका जायसवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?