Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आगामी महावीर जयंती के दिन मांस-मंदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध हो एवं सरकारी अवकाश घोषित हो।

विषय- आपसे विनम्र अनुरोध है कि आगामी महावीर जयंती को जयंति के रुप में नहीं, अपितु महावीर जन्म कल्याणक के रुप में मनाया जाए। इस पावन दिन में मांस-मंदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध हो एवं सरकारी अवकाश घोषित हो।

माननीय प्रधानमंत्री जी,

भारतीय परंपराओं, संस्कृति और त्योहारों पर 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं और उनके संवेदनाओं को शायद ही आपसे कोई बेहतर समझता हो। आपने हमेशा से ही भारतीय वाड़मय के प्रचलित और यहां तक की कम लोकप्रिय नायकों के जन्म दिवस पर शुभकामनाए देकर भारत की वैविध्यपूर्ण और गरिमापूर्ण संस्कृति को सम्मान देने का काम किया है।

इसी संदर्भ में आपसे चिनम्र निवेदन है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 जन्म जयंति को महावीर जन्म कल्याणक के रुप में मनाया जाए। जैन-परंपराओं और संस्कृति के अनुसार जन्म कल्याणक का प्रयोग ज्यादा समीचीन है।

इसके पीछे तर्क यह यह कि जैनधर्म के शास्त्रोक्त परंपरा में तीर्थकरों के जन्म कल्याणक मनाए जाते हैं। इसके अनुसार तीर्थकरों के पांच कल्याणक गर्भ, जन्म, तप, केवल ज्ञान और मोक्ष के समय मनाने का शास्त्रीय प्रावधान है। हिंदु परंपरा में भी भगवान विष्णु के राम और कृष्ण के रुप में अवतार हुए हैं, जन्म का प्रयोग करना उनके लिए उपयुक्त नहीं है। कई बार विभागीय अधिकारियों विशिष्ट धार्मिक समूहों की धार्मिक परंपराओं सें संबद्ध इन बारीकियों को नहीं समझ पाते हैं और उनसे इस तरह की भूल हो जाती है।

हमारा आपसे एक और विनम्र अनुरोध है कि जिस प्रकार नवरात्र में मांस की दुकाने बंद रहती हैं, महावीर जन्म कल्याणक के पुनीत अवसर पर भी मांस की किसी भी प्रकार की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए क्योंकि भगवान महावीर अहिंसा के पुजारी थे। प्रधानमंत्री जी आप स्वयं भी शाकाहार पर काफी जोर देते हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी शाकाहार का समर्थन किया है।

अतएव, माननीय प्रधानमंत्री जी से सविनय अनुरोध है कि इस बार महावीर जयंति के अत्यंत पावन अवसर पर महावीर जन्म कल्याणक के रुप में आशीष दिया जाए और मांस-मंदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और अंबेदकर जयंति की तरह इसे सरकारी अवकाश घोषित किया जाए। इससे लाखों जैन मतावलंबी आपके आभारी होंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि इससे जैन समुदाय में सकारात्मक संदेश जाएगा।

मनोज जैन
भगवान महावीर देशना फाउंडेशन
9810006166

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?