पांडव नगर के पास अगले एक हफ्ते तक हाइवे पर मिलेगा जाम, निकलने से पहले पढ़ लीजिए एडवायजरी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पांडव नगर के पास एक लेन में फ्लाईओवर की डेक को सुधारने का काम शुरू हुआ है। इसके चलते हफ्ते भर तक हाइवे पर पांडव नगर के आस-पास सराय काले खां की तरफ जाने वाले कैरिज वे पर जाम मिल सकता है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है।
जाम के चलते होगी परेशानी
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पांडव नगर के पास मदर डेरी रोड के ऊपर पुल बना हुआ है, जिसकी डेक को ठीक करने के लिए संडे से NHAI ने यहां काम शुरू किया है। यह सुधार कार्य एक हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान हाइवे की सेंटर लेन से गुजरने वाले ट्रैफिक पर असर पड़ेगा और पीक ऑवर्स में यहां लोगों को थोड़ा जाम भी मिल सकता है। इसके चलते सराय काले खां जाने वाले रूट पर भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि जाम से बचने के लिए सुधार कार्य पूरा होने तक वे NH-9 के बजाय हाइवे के साइड में बने NH-24 का इस्तेमाल करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.