सहारनपुर हाइवे के दिल्ली वाले हिस्से पर अगले महीने से चलेंगी गाड़ियां, जानिए किसे मिलेगा फायदा
दिल्ली-सहारनपुर हाइवे अगले महीने से ट्रैफिक के लिए खोला जा सकता है। यह हाइवे अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर दिल्ली से यूपी होते हुए देहरादून तक जाएगा। फिलहाल इसे दिल्ली से बागपत, यूपी तक शुरू करने की योजना है। हाइवे पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
नई दिल्ली: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे को अगले महीने से ट्रैफिक के लिए खोला जा सकता है। हाइवे अक्षरधाम मंदिर से शुरू होता है और दिल्ली से यूपी होते हुए देहरादून तक जाएगा। लेकिन, फिलहाल हाइवे को दिल्ली से बागपत, यूपी तक शुरू करने की प्लानिंग चल रही है। प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर ने बताया कि हाइवे शुरू करने तक इस स्ट्रेच के बीच जितना भी काम बचा हुआ है उसे पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है।
हाईवे का 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में
दिल्ली-देहरादून हाइवे का दिल्ली में मात्र 14 किलोमीटर का हिस्सा ही आता है। जिसमें NH-9 के पास अक्षरधाम मंदिर से लेकर गीता कॉलोनी श्मशान घाट तक हाइवे का करीब सात किलोमीटर हिस्सा सरफेस पर है। इस सात किलोमीटर के हिस्से में NHAI ने अक्षरधाम मंदिर के पास रेलवे लाइन पर पहले से बने फ्लाईओवर के बराबर में एक नया फ्लाईओवर बनाने के साथ-साथ किशनकुंज, शकरपुर थाने के पास बनी रेडलाइट को सिग्नल फ्री करने के लिए यहां पर भी एक फ्लाईओवर बनाया है। दोनों फ्लाईओवरों को ट्रैफिक के लिए पहले ही खोला जा चुका है।
स्ट्रीट लाइट का काम पूरागीता कॉलोनी श्मशान घाट से लेकर खजूरी स्थित RAF कैंप तक का करीब सात किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है। शास्त्री पार्क फ्लाई ओवर के पास हाइवे पर चढ़ने के लिए एक लूप बनाया गया है। लूप पर फिलहाल सड़क बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा गीता कॉलोनी या शास्त्री पार्क पर बने लूप से हाइवे पर चढ़ने के बाद जिन लोगों को सिग्नेचर ब्रिज होते हुए आगे जाना है उनके लिए खजूरी चौक से पहले ही हाइवे से लेफ्ट साइड जाने के लिए अलग से सड़क बनाई गई है। गामड़ी के पास ही हाइवे पर चढ़ने और लोनी की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के लिए नीचे उतरने के लिए एग्जिट भी बनाया गया है। हाइवे शुरू करने की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे हाइवे पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। रात के समय पूरा हाइवे दूधिया रोशनी से जगमगाया रहता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.