Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शिक्षा आन्दोलन के तहत जेपी जयंती 11 अक्टूबर से होगा जंतर मंतर पर “आमरण तप”

शिक्षा आन्दोलन के तहत जेपी जयंती 11 अक्टूबर से होगा जंतर मंतर पर “आमरण तप” 

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  आज शिक्षा आन्दोलन हेतु दिल्ली मे भारत अभिभावक संघ के साथ आये 52 पैरेंट्स एसोसिएशन और 11 सामाजिक संगठन ने सरकार से तीन सूत्रो की मांग की है, “पहला नो स्कूल नो फीस, दूसरा आनलाइन पढ़ाई तो आनलाइन की फीस तय हो और तीसरा शिक्षा नियामक आयोग बने”. शिक्षा आन्दोलन के संयोजक श्री प्रताप चंद्रा नें बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दरिया नहीं समंदर हैं, इसलिये शिक्षा आन्दोलन के तहत लोकनायक जयप्रकाश (जेपी) जयंती पर कल रविवार ११ अक्टूबर २०२० सुबह ११ बजे से आमरण तप शुरू होगा तथा रोज़ शाम ४ बजे मोदी (समुद्र) पूजा और अभिभावक अपने मन की बात मोदी जी से कहेंगे | मोदी जी कैबिनेट हेड हैं और एचआरडी मंत्रालय से तीन सूत्रीय मांग वही पूरा करा सकते हैं . भारत अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष श्री लोकेश मास्टर जी ने कहा कि लाकडाउन में बंद स्कूल की फीस नहीं ली जा सकती और देश में आनलाइन पढ़ाई कि फीस सेटिल है जो कि कैम्पस का अधिकतम एक चौथाई हो सकता है इसलिए न्याय यही है कि आनलाइन पढ़ाई कराने वाले स्कूल आनलाइन की फीस ही लें, तीसरी मांग जो न सिर्फ इस पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अतिआवश्यक है शिक्षा नियामक आयोग का गठन जिससे छात्र, अभिभावक, टीचर सभी को निजी स्कूलों के शोषण से मुक्ति मिलेगी |  
          भारत अभिभावक संघ के महासचिव श्री विपिन तिवारी ने कहा कि बहरी सरकारों को सुनाने हेतु भगत सिंह जयंती पर २८ सितम्बर को सफलता पूर्वक भारत बंद करके लगभग साठ प्रतिशत अभिभावकों नें आनलाइन पढ़ाई का बायकाट  किया, मार्किट लगभग बीस प्रतिशत लोगों नें बंद रक्खा और शिक्षा आन्दोलन हेतु भारत बंद के लिए चलाये जा रहे ट्विटर हैश टैग ट्रेंड अप्रत्याशित रूप से 83 हज़ार पोस्ट हुई जिससे पैरेंट्स एसोसियेशन और अभिभावकों का उत्साह मालूम हुआ तत्पश्चात अगले चरण में आमरण तप और मोदी (समुद्र) पूजा करना तय हुआ जो निर्णायक होगा |अधिकारिक प्रवक्ता जो शामिल हैं १- श्री लोकेश कुमार : 9717129714  २-श्री सत्येन्द्र पाण्डेय : Mob. 9818123120 ३. श्री पवित्र श्रीवास्तव : Mob. – 9911807733शिक्षा आन्दोलन संचालन समिति १- श्री सुशील शर्मा२-  श्री भारत पटवा३-  श्री अभिषेक जैन ४-  एडवोकेट संगीता सिंह५-  श्री पवित्र श्रीवास्तव६-  श्री सत्येन्द्र पाण्डेय७-  श्री विपिन तिवारी८-  श्री लोकेश कुमार (मास्टर जी) ९- श्री अनिल मिश्रा१०- श्री मोहिन्द्र सिंह ११- श्री उमेश चौहान१२-श्री बृज नारायण मिश्रा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

Need Help?