Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

एंबुलेंस बुलाकर जा रहे थे यूपी, पुलिस ने ड्राइवर समेत 9 लोगों को पकड़ा

0

दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। लेकिन कुछ लोग कोरोना वायरस से उपज संकट को हल्के में ले रहे है, जिस कारण देश में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच देश कई हिस्सों से एंबुलेंस का गलत इस्तेमाल करने के भी मामले सामने आए है। ऐसा ही एक ताजा मामला साउथ दिल्ली के रजोकरी इलाके से सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बुधवार (15 अप्रैल) को रजोककरी इलाके से एक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी हरियाणा के मानेसर इलाके से एक एंबुलेंस में बैठे थे और बस्ती जिले जा रहे थे। बता दें कि यूपी नंबर की संदिग्ध एंबुलेंस को देखा साउथ दिल्ली पुलिस ने उसे रजोकरी इलाके में रोक लिया। एंबुलेंस में ड्राइवर समेत 9 लोग बैठे थे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एंबुलेंस चला रहा ड्राइवर इन सभी को हरियाणा के मानेसर से बैठाकर उत्तर प्रदेश के बस्ती लेकर जा रहा था।

पुलिस ने सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए लोगों में से कुछ ने कहा कि पिता बीमार हैं, उनको लेकर जा रहे हैं। किसी ने कहा काम नहीं है इसलिए जा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि उत्तर प्रदेश से ये एंबुलेंस हरियाणा बुलवाई गई थी। लॉकडाउन में ट्रांसपोर्ट बंद है, लिहाजा एंबुलेंस में बैठकर ये उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जा रहे थे।

दिल्ली पुलिस अब इनके खिलाफ महामारी एक्ट के अलावा धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करने जा रही है। जांच में ये भी सामने आया है कि फर्जी तरीके से एंबुलेंस को तैयार किया गया था, जिसके कागजात भी नहीं है। बता दें, देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन शुरू हो गया है। लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवा वालों को ही छूट दी गई है और इसमें एंबुलेंस भी शामिल है। हालांकि एंबुलेंस के सहारे कई लोग ऐसे भी हैं जो एंबुलेंस को प्राइवेट टैक्सियों के तरह इस्तेमाल कर इस छूट का गलत फायदा उठा रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Need Help?